ACB ने जयपुर में घूसखोरों के ठिकानों पर मारे छापे, नगर निगम ग्रेटर के FA और दो दलाल गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी बरामद

जयपुर 

ACB मुख्यालय की विशेष अनुसंधान इकाई ने शुक्रवार देर रात जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई  करते हुए घूसखोरों के ठिकानों पर छापे मारे और नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Municipal Corporation Greater Jaipur) के वित्तीय सलाहकार (FA) अचलेश्वर मीणा और दो दलाल धनकुमार जैन व अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया

टेंडर दिए जाने के दौरान हुई गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद ACB ने ये कार्रवाई की ACB ने गिरफ्तार किए गए दलाल धनकुमार जैन (Dhankumar Jain) के आवास से 27 लाख नकद राशि भी बरामद की है प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं नगर निगम के  FA अचलेश्वर मीना के आवास से भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई

जानकारी मिली है कि दलाल  नगर निगम के अधिकारियों के लिए उगाही करते थे गिरफ्तार आरोपियों पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Municipal Corporation Greater Jaipur) में टेंडर दिए किए जाने के काम के निरीक्षण, माप और बिल अग्रेषित, भुगतान किए जाने के लिए संबंधित फर्म/ठेकेदारों से बतौर कमीशन रिश्वत प्राप्त करने के आरोप हैंएसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा

ये थी शिकायतें
एसीबी के पास शिकायत थी कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर के विभिन्न कार्यों के संबंध में अनेक फर्म के संचालकों और ठेकेदारों से बतौर कमीशन दलाल धनकुमार जैन और अनिल अग्रवाल ने रिश्वत की मांग की है। दलालों ने रिश्वत राशि नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा के लिए मांगी है। जांच में ये तथ्य सही पाए गए। इसके बाद ACB एक्शन मोड़ पर आ गई और  शुक्रवार देर रात रिश्वत राशि का आदान-प्रदान करते हुए दोनों दलाल धनकुमार जैन व अनिल अग्रवाल और निगम के वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

बड़े अफसरों से भी होगी पूछताछ
इस प्रकरण में निगम के बड़े अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है। ACB उनको भी  जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी। क्योंकि FA अचलेश्वर मीणा को नगर निगम ग्रेटर के अफसरों  और दलालों के बीच की कड़ी बताया जा रहा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?