गार्ड को गोली मारकर ATM में कैश डालने जा रही वैन से पौने तीन करोड़ लूट ले गए बदमाश

रोहतक 

हरियाणा से लूट की वारदात की एक बड़ी खबर आ रही है। शुक्रवार दोपहर को बाइक पर आए दो बदमाश गार्ड को गोली मारकर  ATM में कैश डालने  जा रही  वैन से पौने तीन करोड़ कैश लूट ले गए। गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं, वह खतरे से बाहर है।

लूट की यह वारदात हरियाणा के रोहतक में सेक्टर-1 में हुई जहां बाइक सवार दो बदमाश ATM में कैश डालने पहुंची कैश वैन से करीब 2 करोड़ 62 लाख रुपए लूट ले गए। कैश वैन पर तैनात गार्ड ने इसका जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मर दी जिससे वह नीचे गिर गया । इसके बाद बदमाश करोड़ों रुपए की यह राशि बोरे में भर कर फरार हो गए।

लूट इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी उदयवीर सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात को लेकर जायजा लिया। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों के बारे में सुराग पता लगाया जा रहा है।

गाड़ी रुकते ही फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  विभिन्न बैंकों के ATM में कैश डालने वाली कंपनी में तैनात दो कर्मचारी शुक्रवार दोपहर को रोहतक के सेक्टर-1 स्थित एटीएम में कैश डालने पहुंचे थे। वे वैन से उतरे ही थे कि बाइक पर पहुंचे दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। कैश को लूटने लगे तो गार्ड ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उस पर दो बार फायर किया। वह नीचे गिर गया तो लुटेरे वैन में मौजूद कैश को बोरे में डालकर फरार हो गए। फिलहाल कैश कितना था, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पहले रैकी की, फिर दिया वारदात को अंजाम
प्रारम्भिक पड़ताल में पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रैकी करके वारदात को अंजाम दिया। बदमाश पहले से ही वैन के पीछे लगे हुए थे। SP रोहतक  उदयवीर सिंह ने बताया  कि कैश बैन तीन बैंकों का पैसा लेकर अलग-अगल एटीएम में डिस्ट्रीब्यूट कर रही थी। जब वैन यहां आकर रूकी तो उसके पीछे दो बाइक वाले खड़े थे। उनको पता था कि यहां पर कैश डिस्ट्रीब्यूट होना है।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी जैसे ही वैन से कैश निकालने लगे तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोली चला दी, जबकि 3 कर्मचारी इधर-उधर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने संदूकों को बोरे में डाला और फिर बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं, वह खतरे से बाहर है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज मिल गई। बाइक का नंबर भी मिल गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेंगे।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

UPTET Result 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी रिजल्ट

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

बैंक के कैशियर को सात साल का कारावास, 2.19 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना, जानिए वजह

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा