वोटिंग से एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत को याद आए सचिन पायलट, उठाया ये कदम | गुर्जर मतों के बिखरने की आशंका 

जयपुर 

चुनाव प्रचार के आख़िरी पड़ाव में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुर्जरों को लेकर जो दांव खेला उसने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस को बड़ी चिंता में डाल दिया है नतीजतन वोटिंग से ठीक एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को अपने धुर विरोधी पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) की याद आ गई गहलोत ने आज ऐसा कदम उठाया कि लोग चौंक गए

इस बार पूरे विधान सभा चुनाव में सचिन पायलट लगभग उपेक्षित से रहे। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने आख़िरी पड़ाव में बड़ा दांव चल दिया और इसने कांग्रेस को बड़ी चिंता में डाल दिया। आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन पीएम मोदी का पूरी तरह गुर्जर (Gurjar) मतों पर फोकस रहा। मोदी ने राजेश पायलट को लेकर कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने राजेश पायलट की खुन्नस उनके बेटे सचिन पायलट से निकाली है। सचिन पायलट को सीएम नहीं बनने दिया गया।

दरअसल पीएम मोदी के इसी मुद्दे ने कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया और वोटिंग से ठीक एकदिन पहले शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा कदम उठाया और इस चुनाव अभियान में पहली बार अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर सचिन पायलट को स्थान दिया और सचिन पायलट का एक वीडियो जारी किया। वीडियो में सचिन पायलट पुराने बातों को भुलाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। पूरे वीडियो से साफ़ झलक मिल रही कि तमाम आशंकाओं और प्रेशर के बीच यह वीडियो जारी किया गया है।

लंबे समय के बाद सीएम गहलोत के ट्वीट में सचिन पायलट दिखे हैं। वरना गहलोत के साथ पायलट की तस्वीर लगभग नदारद सी हो गई थी। गहलोत का यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। पायलट की तस्वीर को ना सिर्फ कांग्रेस के चुनाव प्रचार सामग्रियों में जगह मिली बल्कि अब सीएम गहलोत के सोशल मीडिया हैंडलर्स में भी नज़र आने लगे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गुर्जरों का अपमान करने का आरोप लगाया था।

1.51 मिनट का है यह वीडियो
इसी की काट में गहलोत ने सचिन पायलट का 1.51 मिनट का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए लिखा- कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट जी की राजस्थान के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

PNB मैनेजर ने सीबीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर किया सवा करोड़ का गबन | मां-पत्नी के नाम से बना डाली फर्जी FD

राजस्थान में चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, जानिए ऐसा क्या हुआ कि पार्टी रह गई अवाक्

सांगानेर सीट पर कांटे की टक्कर, एक को अपने काम का और दूसरे को पार्टी के नाम का सहारा | बसपा के मैदान से हटने पर भाजपा की बढ़ी और मुश्किल | भजनलाल शर्मा के किस्से राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचे

सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, ED ने जब्त की यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति | जानिए पूरा मामला

कांग्रेस की घोषणाओं का खुला पिटारा, चार लाख नई नौकरियां और 10 लाख नए रोजगार सृजन का वादा | जानिए व्यापारियों, महिलाओं और किसानों के लिए और क्या है इस पिटारे में