Rajasthan Budget Complete Update: आख़िरी गियर में सरकार, बौछार ही बौछार | सौ यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं का रोडवेज में आधा किराया और OPS, नए जिलों के गठन पर कही यह बात, पांच सौ में मिलेगा सिलेंडर, एक लाख नई नौकरियां, जानिए और किसको क्या मिला

जयपुर 

पूरी तरह इलेक्शन मोड़ पर आई गहलोत सरकार ने शुक्रवार को पुराना बजट भाषण पढ़ने से हुई किरकिरी के बाद बजट हंगामे के बीच बजट पेश किया। बजट में गहलोत सरकार ने अपना आख़िरी गियर दबा दिया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रदेश का यह लोकलुभावन बजट पेश किया। बजट में हर तरफ बौछार ही बौछार की झलक देखने को मिली। बजट पेश करने से पहले गहलोत ने इसके कई बार संकेत भी दिए थे।

सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट, बजट की दूसरी प्रति मंगाई, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित | सरकार की बड़ी किरकिरी

बजट में गहलोत ने अमूमन सभी वर्गो के लिए बंपर घोषणाएं की यूथ और महिलाओं पर फोकस रखा। लेकिन नए जिलों की मुराद  पूरी नहीं हुई। मुफ्त की रेवड़ियां भी खूब बांट कर वोटर्स को गोलबंद करने की कोशिशें भी बजट में नजर आईं। गहलोत ने कर्मचारियों को भी खुश करने की कोशिश की।  यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है क्योंकि इस साल के अंत में ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं सौ यूनिट बिजली मुफ्त, रोडवेज में महिलाओं को किराए में पचास फीसदी छूट जैसे अहम घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों से जुड़े कई ऐलान भी किए गए हैं। नई नौकरियों की भी बात बजट में कही गई हैआइए एक ही जगह पर बिंदुवार जानते हैं बजट की ख़ास घोषणाएं सिर्फ ‘नई हवा’ में: 

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

कर्मचारियों को बड़ी सौगात

गहलोत ने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की एसीपी में संशोधन 9, 18, 27 में  संशोधन किया, संविदा कर्मियों को भी स्थाई होने का मार्ग प्रशस्त किया, संविदा कर्मियों की पुरानी सेवा को भी सर्विस टेन्योर में शामिल किया जाएगा,अब कर्मचारियों को संविदा पर नहीं लिया जाएगा

ओल्ड पेंशन स्कीम का दायरा बढ़ा

सरकार ने ओपीएस का दायरा बढ़ने की घोषणा की निगम, बोर्ड, आयोग और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को भी मिलेगी ओल्ड पेंशन स्कीम

पदोन्नति
जिन कर्मचारियों को 1995– 96 के बाद कोई पदोन्नति नहीं मिल पाई है; ऐसे मामलों में पदोन्नति के प्रावधान होंगे

राजस्थान पार्ट टाइम कांट्रेक्चुअल हायरिंग सर्विस रूल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पार्ट टाइम कांट्रेक्चुअल हायरिंग सर्विस रूल बनाया जाना प्रस्तावित किया इससे लगभग दो लाख कार्मिक लाभान्वित होंगे. लांगरिया के मानदेय में भी 15% की वृद्धि की गई 

महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट

  • राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी पहले ये छूट 30 प्रतिशत थी  
  • सामूहिक विवाह में देय अनुदान राशि को 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया, अगर 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह होता है तो आयोजन के लिए भी 10 लाख रुपए की सहायता मिलेगी
  •  जोधपुर में 25 करोड रुपए की लागत से महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय बनेगा
  • अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए विशेष योजना लाई जाएगी
  • एससी एसटी विकास कोष की राशि में 500 करोड़ बढ़ाकर एक हजार करोड़ की
  •  30,000 सफाई कर्मियों की भर्ती का ऐलान
  • मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के तहत 5000 स्कूटी दी जाएंगी

सौ यूनिट बिजली फ्री, पांच सौ में सिलेंडर

  • सौ यूनिट बिजली फ्री, पहले पचास यूनिट मिलती थी
  • उज्ज्वला योजना के परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर 
  • नवीन युवा नीति की घोषणा, 500 करोड़ से युवा कल्याण कोष की घोषणा
  • सौ मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे 

एक लाख नई नौकरियों की घोषणा 

  • जयपुर में 150 करोड़ की लागत से जेएनवी ( जय नाराय़ण व्यास ) मीडिया हब बनाने की घोषणा, अगले साल पत्रकारों को लेपटॉप और टैबलेट वितरित किए जाएंगे
  • स्नातक कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 1 हजार ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे
  •  टोंक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस किसानों के लिए स्थापित किया जाएगा
  • राजस्थान क्रॉप प्रोडक्शन मिशन में 1 लाख किसानों को तारबंदी की स्कीम में लेने की घोषणा
  •  राजस्थान एग्रो टेक्निकल मिशन में 1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसके लिए ढाई सौ करोड रुपए का प्रावधान किया गया है

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी बड़ी घोषणा, 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई बीमा राशि इस लाभ को निशुल्क प्राप्त करने वाले परिवारों में बढ़ोतरी अब ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी चिरंजीवी बीमा योजना का निशुल्क मिलेगा फायदा  500 अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी  निशुल्क जांच में 56 जांचें ब्लॉक स्तर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शुरू की जाएंगी

  • कोरोना काल में जिन बच्चों के मां-बाप का निधन हो गया; उनको सरकारी नौकरी
  • पालनहार योजना में 6 वर्ष के बच्चों के लिए हर महीने दी जाने वाली 500 रुपए की राशि को 750 रुपए और 6 साल से 18 साल के बच्चों को दी जाने वाली राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 1500 किया गया

नए जिलों के गठन की मुराद नहीं हुई पूरी
सीएम गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि अलग अलग जगह से हमें नए जिले बनाने के प्रस्ताव मिले हैं, उनका अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद में अध्ययन करके होगा फैसला

  • राजस्थान बार कौंसिल को 5 करोड रुपए सालाना सहायता
  • जिला कारागृह में पुस्तकालय बनेंगे, प्रथम चरण जयपुर, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में स्थापना की जाएगी
  • जन आधार डेटा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग सिस्टम लागू करने की घोषणा, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र स्वतः बनेंगे, सरकारी योजनाओं के दायरे में आने वाले लोगों को अन्य संबंधित सुविधाओं का भी फायदा मिलेगा
  • जोधपुर के लोहावट में केंद्रीय बसस्टेंड, अजमेर के किशनगढ़, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रोडवेज बस स्टैंड औरसादुलशहर श्रीगंगानगर में बस डिपो खोला जाएगा
  • झुंझुनू में आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोला जाएगा 
  • माउंट आबू और उदयपुर सहित पांच जगह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स 
  • कन्हैयालाल सेठिया, कोमल कोठारी, सीताराम, विजयदान देथा के नाम से साहित्य पुरस्कार 
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर का जयपुर कला संगम आयोजित किया जाएगा
  •  लोक कलाकारों को संबल देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान
  • राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का गठन होगा, इसके लिए 500 नई बसें ली जाएंगे, 75 करोड़ की लागत से 50 फास्ट इलेक्ट्रिसिटी व्हीकल लिए जाएंगे
  • रोडवेज के बेड़े में 1000 नई बसें होंगी शामिल
  • रीको एरिया में एमएसएमई यूनिट को मदद देने के लिए 200 करोड़ की लागत से को वर्किंग स्पेस और वर्कशॉप का निर्माण
  •  उद्यमियों की मदद के लिए विश्वकर्मा एमएसएमई टावर विकसित किया जाएगा
  • मजदूरों के आवासीय सुविधा के लिए आवासीय योजना लाई जाएगी
  • प्रदेश के सभी परिवारों को 125 दिवस प्रतिवर्ष की रोजगार गारंटी
  • एकल महिला होने की स्थिति में न्यूनतम पेंशन होगी, 2500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कानून लाया जाएगा
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी लाभार्थियों को न्यूनतम ₹1000 पेंशन, 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी मिलेगी ₹1000 मासिक पेंशन
  • भरतपुर में खुलेगा होम्योपैथिक महाविद्यालय खुलेगा
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजीकल सेंटर
  • 1000 करोड़ रुपए की लागत से प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
  • आर यू एच एस की तर्ज पर प्रदेश की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलेगी
  •  मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा
  • पंचकर्म के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस चाकसू में खोला जाएगा
  • औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की स्थापना
  • दुर्घटना बीमा की राशि को भी 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए 
  • 75 करोड़ की लागत से युवा महोत्सव आयोजित होंगे, एनएसएस और स्काउट गाइड को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी
  • कालीबाई भील और देवनारायण योजना में छात्राओं को अब 20 हजार की बजाय 30 हजार स्कूटियां दी जाएगी
  • स्कूल शिक्षा की तर्ज पर उच्च शिक्षा में छात्राओं को घर से कॉलेज तक मुफ्त ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी, इस सुविधा को कॉलेज से 75 किमी की दूरी तक मिलेगी
  • जयपुर में बनेगी राजीव गांधी एवियशन इंस्टीट्यूट
  •  भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी, एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं में निशुल्क बैठ सकेंगे अभ्यर्थी, इस पर 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा
  •  शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फिर से शहरी और ग्रामीण ओलंपिक वृहद स्तर पर होंगे. इस पर 150 करोड रुपए खर्च होंगे
  • सरकारी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे
  • उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सुधार के लिए जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित की जाएगी
  • आरटीई का दायरा बढ़ा, अभी तक आठवीं कक्षा तक ही निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था थी, अब छात्राओं के साथ छात्रों को आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल में प्रवेश लेने पर 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था होगी
  • सभी ब्लाक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय 
  • नए ITI कॉलेज खुलेंगे 
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 1–1 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाने की घोषणा
  • 358 शैक्षणिक ब्लॉक में विशेष जागरूकता वाले स्पेशली एबल्ड विद्यार्थियों के लिए संदर्भ सामग्री के लिए क्लासरूम का निर्माण कराया जाएगा
  • प्रत्येक ब्लॉक पर एक एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारों संकाय की व्यवस्था हो
  • गरीबों को मिलेंगे मुफ्त राशन किट
  • कोटा और उदयपुर में नए ऑडिटोरियम 
  • शोध करने वाले छात्रों को तीस हजार की मदद 
  • 100 विद्यालय खोले जाएंगे, तीन सौ क्रमोन्नत होंगे
  • जिला मुख्यालयों पर बनेंगे यूथ हॉस्टल
  • भर्तियों के लिए अब हर जिला मुख्यालय पर खुलेगा सेंटर
  • महिला उद्यमियों को मिलेगा मासिक भत्ता
  • जयपुर में APG कलम बायोडायवर्सिटी इंस्टीट्यूट

यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है क्योंकि इस साल के अंत में ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं  सीएम गहलोत ने इस बार ‘बचत, राहत, बढ़त’ की थीम पर बजट पेश किया। 

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट, बजट की दूसरी प्रति मंगाई, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित | सरकार की बड़ी किरकिरी

रेलवे के 82 साल के रिटायर कर्मचारी ने 32 साल पहले ली थी 100 रुपए की घूस, कोर्ट से अब ये आया फैसला

करोड़ों लोगों को RBI का फिर बड़ा झटका, महंगे होंगे कार और होम लोन, इतना बढ़ा दिया रेपो रेट | लगातार छठी बार बढ़ी रेपो रेट

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल