The Great Khali: ‘द ग्रेट खली’ टोल प्लाजा कर्मचारियों से भिड़े, जड़ दिया थप्पड़

जालंधर 

WWE के मशहूर रेसलर दलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली इस बार टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भिड़ते हुए नजर आए हैं। दरअसल खली ने आईडी कार्ड मांगने पर टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दियाइसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

दावा किया जा रहा है कि खली ने आईडी कार्ड मांगने पर टोल प्लाजा कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया है जबकि वीडियो में खली कह रहे हैं कि कर्मचारी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैंएक कर्मचारी फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था, इस वजह से ऐसा हुआयह मामला तब का है, जब द ग्रेट खली जालंधर से करनाल जा रहे थे इसी दौरान फिल्लोर के पास टोल प्लाजा का यह वीडियो बताया जा रहा है खली ने कहा कि एक कर्मचारी फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था मना करने पर विवाद हो गया इसके बाद बाकी कर्मचारी आए और उनकी कार को घेरकर ब्लैकमेल करने लगे

कार से उतरकर बैरियर हटाया
इस दौरान रेसलर खली अपनी कार से बाहर आए और बैरियर को हटाकर कार को निकालकर ले गए इस बीच एक कर्मचारी खली को बैरियर हटाने से रोकता भी है, तो स्टार रेसलर उसे बाजू से पकड़कर हटा देता है बता दें कि द ग्रेट खली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भी हैंहालांकि उन्होंने चुना नहीं लड़ा था

दूसरी ओर कर्मचारी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ खली से आईडी कार्ड मांगा था इतनी सी बात पर खली ने उसे थप्पड़ मार दिया वीडियो में एक कर्मचारी खली को बंदर भी कह रहा है गुस्से में सभी कर्मचारी खली को निकलने नहीं दे रहे थे तभी पुलिस भी मौके पर आई। द ग्रेट खली मशहूर रेसलिंग कंपीटिशन WWE के चैंपियन रह चुके हैं। अब वह जालंधर में अपनी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी (CWE) चला रहे हैं, जहां वह नए रेसलर तैयार कर रहे हैं।

RSS कार्यालय पर बम फेंका, धमाके में टूटे खिड़कियों के शीशे | पुलिस ऑफीसर RSS कार्यकर्ताओं की जानकारी PFI को कर रहा था लीक

वकील के जरिए घूसखोरों ने रेप पीड़िता के मुआवजे में से भी मांग लिया कमीशन | वकील और बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों सहित चार गिरफ्तार

शिक्षक तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, पहले होंगे प्रिंसिपल व लेक्चरर के ट्रांसफर, सबसे बाद में लेंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स की सुध

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

जिस शख्स को मृत मानकर कर दिया ब्रह्मभोज, 25 साल बाद भरतपुर में मिला, उड़ीसा से आया बेटा पिता को देख बिलख पड़ा

दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने