RSS कार्यालय पर बम फेंका, धमाके में टूटे खिड़कियों के शीशे | पुलिस ऑफीसर RSS कार्यकर्ताओं की जानकारी PFI को कर रहा था लीक

कन्नूर

देश के दक्षिण राज्य केरल से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है। मंगलवार तड़के  RSS कार्यालय पर बम से हमला किया गया। इस बम धमाके में  RSS कार्यालय की खिड़कियों के शीशे टूट गए। अभी तक इस बम धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सुबह-सुबह आई धमाके की जोरदार आवाज से हर कोई दहल उठा।

यह बम धमाका केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर हुआ है। बम का धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। पय्यान्नूर पुलिस के मुताबिक बम हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूटने की भी जानकारी मिली है। बम से हुए हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद RSS दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है

कन्नूर पुलिस के मुताबिक आरएसएस के दफ्तर पर हमला किसने किया है, इसको लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। ना तो आरएसएस की ओर से अब तक किसी पर आरोप लगाया गया है और ना ही किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली है। बम हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना की तफ्तीश की जा रही है। आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब आरएसएस ऑफिस पर इस तरह का हमला किया गया हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

बीजेपी नेता टॉम वडक्कन ने इस बम हमले की निंदा की है। वडक्कन ने कहा कि इस तरह से पुलिस की मिलीभगत बहुत खतरनाक है। वडक्कन ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जहां पुलिस स्टेशन 100 मीटर दूर है, ऐसे में तो सुरक्षा और भी चाक चौबंद होनी चाहिए। कार्यालयों को विशेष रूप से कन्नूर जैसे संवेदनशील जिले में संरक्षित किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। वडक्कन ने कहा कि राज्य सरकार को राज्य में किसी भी राजनीतिक कार्यालय को नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

आपको बता दें इस साल फरवरी में केरल के एक पुलिस अधिकारी को आरएसएस कार्यकर्ताओं की जानकारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को दी थी। इस आरोप में उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया था। वह PFI की राजनीतिक विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) को जानकारी लीक कर रहा था।आरोपी अनस पीके करीमन्नूर पुलिस स्टेशन में तैनात था। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक अनस पीके ने पुलिस डेटाबेस में मौजूद करीब 200 आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की निजी जानकारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को दी थी।

वकील के जरिए घूसखोरों ने रेप पीड़िता के मुआवजे में से भी मांग लिया कमीशन | वकील और बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों सहित चार गिरफ्तार

शिक्षक तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, पहले होंगे प्रिंसिपल व लेक्चरर के ट्रांसफर, सबसे बाद में लेंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स की सुध

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

जिस शख्स को मृत मानकर कर दिया ब्रह्मभोज, 25 साल बाद भरतपुर में मिला, उड़ीसा से आया बेटा पिता को देख बिलख पड़ा

दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री