हलवारा (पंजाब)
पंजाब से एक दुखद खबर है। प्रदेश के लुधियाना जिले के मुल्लांपुर के रेलवे क्वार्टर में रह रहे रेलवे के गैंगमैन, उसका बेटा, गर्भवती बहू और पोती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एक साथ चार शव मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। चारों के शव मंगलवार सुबह कमरे में मिले। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों नाम गैंगमैन सुखदेव सिंह गांव निवासी मडिंयानी (56), बेटा जगदीप सिंह (28), बहू ज्योति (26) और पोती जोत (2) हैं। चारों के शवों को सुधार के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
घर में था सुखमणि साहिब का पाठ
मृतक सुखदेव सिंह के दूसरे बेटे कुलवंत सिंह के अनुसार, उनके पिता रेलवे विभाग में दर्जा चार कर्मचारी थे और मुल्लांपुर में रेलवे कालोनी में बने क्वार्टरों में रहते थे। सोमवार को उनके पिता ने घर में सुखमनी साहिब का पाठ करवाया था। इस दौरान घर पर अन्य रिश्तेदारों के अलावा बेटी और दामाद भी आए हुए थे। रात को सभी ने एक साथ खाना खाया, जिसके बाद उसके पिता सुखदेव सिंह, भाई जगदीप सिंह, भाभी ज्योति और भतीजी जोत एक कमरे में सो गए। उसकी माता बलबीर कौर, बहन और जीजा अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो गए। ज्योति सात महीने की गर्भवती थी।
सुबह करीब सात बजे जब उसकी माता बलबीर कौर ने उन्हें उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो चारों मृत पड़े थे। सूचना मिलते ही दाखा पुलिस के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह भुल्लर पुलिस पार्टी और रेलवे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने रात को घर में बने खाने के सैंपल भी लिए हैं। वहीं कमरे में हीटर भी नहीं चल रहा था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
