अमृतसर
पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) जिले में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर (Thakurdwara temple) पर हुए ग्रेनेड हमले के महज 24 घंटे के भीतर पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को मार गिराया है। शनिवार देर रात हुए इस हमले के बाद से ही पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी और आखिरकार आरोपियों का सुराग लगते ही पुलिस ने एनकाउंटर (encounter) ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान एक हमलावर ढेर हो गया, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे के भीतर हमलावर ढेर
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने जब अमृतसर के राजासांसी इलाके में आरोपियों को घेरा, तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए और इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर गोली लगी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने इस मामले में थाना एयरपोर्ट में नई प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है।
ठाकुरद्वारा मंदिर पर हमला: क्या हुआ था उस रात?
शनिवार रात 12:35 बजे दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचे। उनके हाथ में एक झंडा था। चंद सेकंड तक मंदिर के बाहर रुकने के बाद उन्होंने मंदिर की ओर ग्रेनेड फेंका और मौके से फरार हो गए। कुछ ही पल में वहां जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे मंदिर की दीवार ढह गई और खिड़कियां-दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए।
गनीमत रही कि मंदिर में सो रहे पुजारी इस हमले में बाल-बाल बच गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी थी।
ISI कनेक्शन की आशंका, पुलिस कर रही जांच
हमले के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने शक जताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को गुमराह कर इस तरह के हमलों को अंजाम दिलवाया जा रहा है।
“हम किसी भी कीमत पर शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,” पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से कहा।
अब क्या?
पंजाब पुलिस अब इस हमले की साजिश रचने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इस बीच, मंदिर और शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और घटना न हो सके।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें