Rohini Court Blast Case: आरोपी DRDO साइंटिस्ट ने पीया टॉयलेट क्लीनर

नई दिल्ली 

रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामले (Rohini Court Blast Case) में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े  DRDO साइंटिस्ट भारत भूषण कटारिया का दावा है कि उसने हार्पिक पी लिया है इस दावे के बाद दिल्ली पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि साइंटिस्ट ने कुछ पीया भी था या नहीं

फ़िलहाल आरोपी साइंटिस्ट के इस दावे के बाद  पुलिस ने उसे पहले दिल्ली के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया , लेकिन अब उसे AIIMS में शिफ्ट कर दिया गया है बताया जा रहा है कि साइंटिस्ट की तबीयत ठीक है

गुमराह कर रहा है साइंटिस्टः पुलिस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी साइंटिस्ट भारत भूषण कटारिया पूछताछ में पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज दिखाई और पूछा कि  वकील के ड्रेस में तुम ही हो ना? इस पर साइंटिस्ट ने कहा कि लग तो मैं ही रहा हूं इसके बाद उससे पूछा ब्लास्ट के बाद तुम कहां गए तो साइंटिस्ट ने कहा मुझे कुछ याद नहीं

पुलिस का कहना है ऐसा लगता है साइंटिस्ट ने पूरी तैयारी के साथ रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट किया था, उसने ये भी तैयारी कर ली थी की अगर वो पकड़ा जाता है तो क्या-क्या करना है

आपको बता दें बता दें कि बीते 9 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में कम तीव्रता वाला एक विस्फोट हुआ था। इस घटना में एक शख्स घायल हो गया था। शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीआरडीओ के साइंटिस्ट भारत भूषण कटारिया को गिरफ्तार किया था। शुरुआत में ब्लास्ट को आतंकी साजिश माना जा रहा था। फिलहाल की जांच में सामने आया है कि मामले में साइंटिस्ट अकेले ही शामिल था।

दिल्ली पुलिस ने इस हमले काे आतंकी साजिश मानकर जांच शुरू की थी। लेकिन पकड़ा गया रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक वैज्ञानिक। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच से पता चला कि आरोपी वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया ने पड़ोस में रहने वाले एक वकील अमित बक्शी को निशाना बनाने के लिए काेर्ट में बम रखा था। उन्हाेंने खुद अपने घर पर इसे बनाया था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?