महाराष्ट्र की राजनीति में फिर बड़ा उलटफेर, NCP के सुप्रीमो शरद पवार को बड़ा झटका | पढ़िए ये रिपोर्ट

मुम्बई 

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एकबार फिर बड़ा उलटफेर हुआ जिसमें NCP प्रमुख शरद पवार को बड़ा झटका लगा। शरद पवार के भतीजे और विपक्ष के नेता अजित पवार ने यह झटका दिया है। अजित पवार पहले शरद पवार को पहले भी झटका दे चुके हैं, लेकिन तब शरद पवार ने स्थिति को संभाल लिया था और अपनी पार्टी को टूटने से बचा लिया था। पर अजीत पावर ने फिर NCP से बगावत कर महाराष्ट्र की सरकार में शामिल हो गए। वे अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्य का डिप्टी CM बनाया गया है। इस दौरान CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम से 2024 के चुनावों के लिए विपक्षी एकता को भी बड़ा झटका लगा है।

Good News: जारी हुए AICPI के आकंड़े, कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा अब इतना | अन्य भत्ते की दरें भी होंगी संशोधित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके साथ 18 विधायक भी हैं उनके साथ उनकी पार्टी एनसीपी के 9 विधायक भी शपथ ले रहे हैं। इनमें पवार के अलावा छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ शामिल हैं। अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा करने और राहुल गांधी के साथ सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे।

सुबह विधायकों की मीटिंग ली, शरद पवार को पता ही नहीं लगा
अजित पवार ने रविवार को मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों के साथ मीटिंग की। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले मौजूद थीं। अजित पवार के राजभवन पहुंचने के दौरान NCP चीफ शरद पवार पुणे में थे। उन्हें विधायकों की मीटिंग की जानकारी नहीं थी। बाद में जब उन्हें इसका पता लगा तो बोले- अजित पवार विपक्ष के नेता हैं तो विधायकों की बैठक बुलाने का उन्हें अधिकार है।

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि राष्ट्रवादी पार्टी ने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज एनसीपी के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं। अजीत पवार के पद मुख्यमंत्री तय करेंगे।

इस बीच शिवसेना (UBT) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि भाजपा देश में वैचारिक गठबंधन की बात करने वाली आखिरी पार्टी होनी चाहिए वे सिर्फ राजनीतिक अवसरवादी हैं, जो किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैंमहाराष्ट्र में जो विधायक भ्रष्ट थे और जेल गए थे, अब मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बालासोर ट्रेन हादसे में एक्शन: दक्षिण पूर्व रेलवे की जनरल मैनेजर हटाई गईं | CRS ने भी रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट, दो विभागों को पाया दोषी

Good News: जारी हुए AICPI के आकंड़े, कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा अब इतना | अन्य भत्ते की दरें भी होंगी संशोधित

कर्मचारियों को प्रथम वेतन वृद्धि 6 माह में मिलना हुआ सुनिश्चित, अब वेतन वृद्धि की होगी दो तिथियां | गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी | महिला कार्मिकों के हित में हुआ ये फैसला

सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हुई नई लीव पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें ख़ास | अब इतने दिनों की मिलेगी स्पेशल छुट्टी