सचिन पायलट का सीएम गहलोत पर डायरेक्ट अटैक- ‘सोनिया नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता… अब मैं निकालूंगा जनसंघर्ष यात्रा | राजस्थान कांग्रेस में रार- आरपार

जयपुर 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मंगलवार को आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में डायरेक्ट अटैक कर दिया और यह साफ़ संकेत दे दिया कि अब उनका रास्ता जुदा है सचिन ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं

गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली

सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो

सचिन बोले- अशोक गहलोत का पिछला भाषण हमने सुना, इस भाषण को सुनने के बाद मुझे लगता है कि उनकी (अशोक गहलोत) नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं। सचिन पायलट ने कहा, एक तरफ ये कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम बीजेपी कर रही थी। दूसरी तरफ कह रहे हैं कि हमारी सरकार वसुंधरा राजे ने बचाई थी। इस बयान में काफी विरोधाभास है। मुझे लगता है कि इसे स्पष्ट करना चाहिए।

सचिन ने कहा कि हमने वसुंधरा राज के करप्शन को उजागर किया था और हमारे मुख्यमंत्री उन्ही वसुंधरा राजे की तारीफ़ कर रह हैं इससे साफ़ लग रहा है कि हमने वसुंधरा राजे के राज में हुए करप्शन का मामला उठाया, उसकी जांच इसी लिए आगे नहीं बढ़ पा रही है

UDH में घूसखोरी: अतिरिक्त मुख्य सचिव और संयुक्त सचिव के नाम पर 12 लाख रिश्वत लेते हुए दलाल गिरफ्तार

2020 में हुई बगावत का जिक्र करते हुए सचिन ने कहा, हम सरकार में नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे हमने हमारी बातों को पार्टी आलाकमान के सामने रखा कई दौर की मीटिंग के बाद कमेटी बनाई गई थीइसमें रोडमैप तैयार हुआ इसके बाद हम सबने कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जी जान से काम किया ढाई साल का ये कार्यकाल हुआ, उसमें अनुशासन तोड़ने का कोई काम हमारे द्वारा नहीं किया गया

‘बीजेपी नेताओं का गुणगान किया जा रहा’
पायलट ने कहा, मैंने पहली बार देखा, अपनी सरकार, अपने विधायक, अपने नेताओं को बदनाम करने का काम हो रहा है  ये समझ से परे है कि कांग्रेस विधायकों को बदनाम किया जा रहा है, जबकि बीजेपी के नेताओं का गुणगान हो रहा है परसों हम पर आरोप लगाए गए हम अपनी पार्टी और सरकारी की छवि को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे  अपनी ही सरकार को, विधायकों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं

जन संघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन पायलट ने बड़ा ऐलान किया  उन्होंने कहा कि वे 11 मई से 5 दिन की जन संघर्ष यात्रा निकालने जा रहे हैं  यह यात्रा अजमेर से शुरू होगी  यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी  सचिन ने यह ऐलान करके अब साफ संकेत दे दिए हैं कि उनके रास्ते जुदा हैं उन्होंने कहा भी है कि इस यात्रा के बाद कोई दूसरा फैसला लिया जाएगा

अब मैं नाउम्मीद
पायलट ने कहा, ‘हमने दिल्ली जाकर अपनी बात कही। वसुंधराजी के भ्रष्टाचार पर कई महीनों से चिट्ठियां लिखीं। अनशन पर बैठा। अब भी जांच नहीं हुई। समझ में आ रहा है क्यों एक्शन नहीं लिया। अब मैं नाउम्मीद हूं। जनता ही भगवान है।

आपको बता दें कि गहलोत ने रविवार को धौलपुर में पायलट खेमे के विधायकों पर 10 से 20 करोड़ रुपए लेकर उनकी सर्कार गिराने के आरोप लगाए थे । गहलोत ने विधायकों को अमित शाह का पैसा वापस लौटाने की सलाह भी दी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

UDH में घूसखोरी: अतिरिक्त मुख्य सचिव और संयुक्त सचिव के नाम पर 12 लाख रिश्वत लेते हुए दलाल गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी बस, 15 की मौत, 25 घायल

रेलवे के मेडिकल ऑफिसर ने इस काम के लिए मांगी 15 लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली

सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो

मंद-मंद क्यों मुस्काते हो…