रणथम्भौर से जिस खूंखार बाघ को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया गया था शिफ्ट; कुछ घंटों बाद ही मौत 

उदयपुर 

रणथम्भौर से जिस खूंखार बाघ टी-104 (चीकू) को मंगलवार को उदयपुर जिले की सज्जनगढ़ सेंचुरी में शिफ्ट किया गया था; उसकी कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि जिस समय उसे शिफ्ट करने के लिए सज्जनगढ़ ले जाया गया उस समय वह स्वस्थ्य था।

बिजली कर्मचारी ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी व्यथा, खोली पोल और पूछा; बताएं, इसमें मेरा क्या कसूर? | जानिए पूरा मामला

सवाईमाधोपुर जिले की रणथम्भौर सेंचुरी में यह बाघ तीन लोगों की जान ले चुका था। इसलिए वन विभाग ने इसे खूंखार श्रेणी का मानते हुए उसे उदयपुर जिले की सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया था, लेकिन शिफ्ट करने के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई। डीएफओ अजय चितौड़ा ने इसकी पुष्टि की और बताया कि टाइगर टी—104 की मौत का बुधवार अलसुबह पता लगा। गर्मी ज्यादा होने पर उसे रणथम्भौर से एसी वाहन में सड़क मार्ग से उदयपुर लेकर आए थे। रात में पानी पीया और थोड़ा खाना भी खाया था। उसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल टाइगर का पोस्टमार्टम करवाया गया है रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा

टाइगर की इस मौत के बाद वन विभाग के सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने टाइगर को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट करने के दौरान उसे ट्रेंकुलाइज किया था इसके बाद टाइगर का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसके बाद ही टाइगर टी-104 को पिंजरे में शिफ्ट कर दिया गया था

बताया जा रहा है कि बाघ पॉन्ड में पानी पीकर लेट गया। फिर इसके बाद उसमें कोई हरकत नजर नहीं आई। वन विभाग ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसे पिंजरे में ही रखकर मॉनिटरिंग की गई। रात करीब आठ बजे उसे पिंजरे से निकालकर बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा गया। रात करीब रात दस बजे वहां एक पॉन्ड में बैठ गया। कुछ देर बाद बाघ पानी से निकलकर एक जगह पर जाकर लेट गया। इस दौरान वन विभाग की ओर से बाघ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। लेकिन उसमें जब कोई हरकत नजर नहीं आई तो वनकर्मियों ने शोर मचाया, लेकिन फिर भी कोई मूवमेंट नहीं हुआ तो कर्मचारियों के होश उड़ गए।  पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

बिजली कर्मचारी ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी व्यथा, खोली पोल और पूछा; बताएं, इसमें मेरा क्या कसूर? | जानिए पूरा मामला

सचिन पायलट का सीएम गहलोत पर डायरेक्ट अटैक- ‘सोनिया नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता… अब मैं निकालूंगा जनसंघर्ष यात्रा | राजस्थान कांग्रेस में रार- आरपार

गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली

सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो

मंद-मंद क्यों मुस्काते हो…