आगरा में स्कूल बस का इन्तजार कर रहे बच्चों को बेकाबू कार ने रौंदा, पांच फ़ीट तक उछले, तीन की दर्दनाक मौत 

आगरा 

आगरा में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ।एक बेकाबू कार ने सड़क पर अपनी स्कूल बस का इन्तजार कर रहे छह बच्चों को बुरी तरह से कुचल दिया जिनमें से तीन की मौत हो गई है और कई बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि बच्चे टक्कर के बाद पांच फ़ीट तक उछल गए। उनके रक्त से सड़क लाल हो गई। ग्रामीण बच्चों की मादक के लिए दौड़ पड़े और गोदी में बाहर कर अस्पताल की ओर भागे। लेकिन तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।

दिल्ली में CM और हुए पावरफुल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से LG का घटा कद | समझिए फैसले की बड़ी बातें

हादसा आगरा जिले में डौकी थाना इलाके के बांसमहापत गांव में हुआ। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आई एक बेकाबू कार ने बच्चों को कुचल दिया। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। जो बच्चे बच गए उन्होंने दौड़ लगाकर अपने परिजनों को पूरी घटना की सूचना दी। पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ-साथ आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने अस्पताल में इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया। कई बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

कार की टक्कर लगते ही बच्चे करीब 5 फीट तक उछल गए। बच्चों के टिफिन और स्कूल बैग 10 से 15 फीट दूर तक पड़े मिले। कार आगे जाकर एक बोर्ड से टकरा गई। कार में बैठे तीन लड़के उतरकर भाग गए। जबकि ड्राइवर को गुस्साए लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। ACP फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया,’बच्चे स्प्रिंग फील्ड स्कूल में पढ़ते थे।

इनकी हुई मौत
आर्यन (12), प्रज्ञा (9) और दीप्ति। घायल बच्चों के नाम गुंजन, नमन और लावन्या हैं। हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा है। 

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

रणथम्भौर से जिस खूंखार बाघ को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया गया था शिफ्ट; कुछ घंटों बाद ही मौत

बिजली कर्मचारी ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी व्यथा, खोली पोल और पूछा; बताएं, इसमें मेरा क्या कसूर? | जानिए पूरा मामला

सचिन पायलट का सीएम गहलोत पर डायरेक्ट अटैक- ‘सोनिया नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता… अब मैं निकालूंगा जनसंघर्ष यात्रा | राजस्थान कांग्रेस में रार- आरपार

गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली

सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो