कार पर धूल से DSP का चढ़ा पारा, रिटायर्ड बैंक अफसर पर बीच सड़क तौलिया पहने ही टूट पड़े, फिर क्या हुआ; इस वीडियो में देखें

इंदौर 

एक DSP की कार पर धूल क्या जमा हो गई, उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और अपने पड़ौसी रिटायर्ड बैंक अफसर पर तौलिया पहने ही बीच सड़क पर टूट पड़े। इस हील-हुज्जत में उनका तौलिया भी खुल गया, लेकिन DSP इस स्थिति में भी रिटायर्ड बैंक अफसर पर घूंसे बरसाते रहे। इससे भी मन नहीं भरा तो घर से डंडा लाए और बैंक अफसर को मारने दौड़ पड़े। बैंक अधिकारी ने जैसे- तैसे भागकर अपनी जान बचाई।

मामला रविवार का मध्यप्रदेश के इंदाैर शहर में कनाड़िया क्षेत्र की लक्ष्य विहार कॉलोनी का है। इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। यहां लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा परिवार के साथ ऱहते हैं। वे उज्जैन में पदस्थ हैं। उनके पड़ोस में बैंक से रिटायर्ड संदीप विज रहते हैं। विज के मकान का काम चल रहा है। इस कारण निर्माण के चलते धूल उड़ रही है। यह धूल पास में रहने वाले डीएसपी की कार पर गिर रही थी। 

डीएसपी को यह इतना नागवार गुजरा कि अपना आप खो बैठे और तौलिया लपेटे ही घर से बहार निकल आए और रिटायर्ड बैंक अफसर पर घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। डीएसपी दौड़-दौड़कर मारने लगे। इस दौरान उनका टॉवेल भी छूट गया और वे अंडर गारमेंट में ही मारपीट करने लगे। बीच सड़क दोनाें के बीच जमकर मारपीट हुई। कुछ देर बाद विज ने भागकर अपनी जान बचाई। रिटायर्ड बैंक अफसर भागने लगा तो DSP ने डंडा लेकर दौड़ा लिया। घटना के बाद DSP ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। नीचे वीडियो में दिख रहा है कि करीब एक मिनट तक दोनों के बीच तकरार होती है और फिर DSP रिटायर्ड बैंक अफसर पर टूट पड़ते हैं। 

पुलिस के मुताबिक उज्जैन में तैनात लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा परिवार के साथ इंदौर में रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले संदीप विज के मकान में काम चल रहा है। इसकी वजह से धूल डीएसपी की कार और घर पर गिर रही थी। विज रिटायर्ड बैंक अफसर हैं।

डीएसपी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि करीब 6 महीने से संदीप के घर में रेनोवेशन चल रहा है। उनके यहां से धूल उड़कर घर के बाहर खड़ी कार पर आती है। घर के आंगन में कई बार कचरा फेंका जाता है। वे जब संदीप विज को समझाने गए, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

डीएसपी से माफी मांगने गया था: संदीप विज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड असिस्टेंट जनरल मैनेजर संदीप विज का कहना है कि मैं अहमदाबाद में रहता हूं। डीएसपी वेदांत शर्मा को कुछ परेशानी थी, इस कारण वह इंदौर आए थे। यहां आने के बाद वह उनसे माफी मांगने गए थे। माफी मांगने के दौरान ही डीएसपी वेदांत शर्मा ने मारपीट कर दी और डंडा लेकर मारने दौड़े थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?