रेलवे के नौ अफसरों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, शुरू की जांच, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली 

रेलवे में 23 करोड़ की फर्जी खरीद का एक मामला सामने आया है। CBI ने मामले में रेलवे के नौ  अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन ने हाल ही में इन अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे।

मामला सेंट्रल रेलवे के कुरला रेल डिवीजन का है इस डिवीजन में 22.60 करोड़ की फर्जी खरीद का घोटाला सामने आया था इस फर्जी खरीद घोटाले में कुछ निजी कंपनियों और अधिकारियों की मिलीभगत प्रमाणित हुई है जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने इस खरीद मामले की CBI जांच का आदेश दिया था। रेलवे के जिन अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें कुरला के सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सहायक डिवीजनल इलेक्ट्रीकल इंजीनियर, सीनियर सेंट्रल मैनेजर, दो प्रशाखा पदाधिकारी, दो चीफ ऑफिस सुपरींटेंडेंट और प्रमंडलीय विद्युत अभियंता शामिल हैं

रेलवे के इन अफसरों पर पर केंद्र सरकार की इलेक्ट्रोनिक निविदा पोर्टल जेम के जरिए निजी कंपनियों, फर्म से नन स्टोर ‌वस्तुओं को अत्यधिक कीमतों पर खरीदने का आरोप है सीबीआइ की तरफ से पूरे प्रकरण में कुरला, दिल्ली समेत देश के 12 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई आरोपियों के 12 स्थानों पर तलाशी ली और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। यह पता चला कि निजी फर्म के द्वारा कुरला डिविजन के इन अधिकारियों को मैटेरियल्स की आपूर्ति को लेकर भारी फायदा पहुंचाया गयाअधिकारियों की सांठगांठ से यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि बगैर जेम के टेंडर के कैसे वस्तुओं की आपर्ति कर दी गई

अधिकारियों ने पूरे प्रकरण में लिमिटेड टेंडर निकाले और टेबुल टेंडर के जरिए अनाप-शनाप रेट पर वस्तुओं की खरीद कीजांच में पता चला कि 23 करोड़ से अधिक की वस्तुओं की आपूर्ति अधिकारियों के द्वारा कई निजी कंपनियों से करायी गयी, जिसकी जांच अभी भी चल रही है यह रेलवे का एक बड़ा घोटाला माना जा रहा है

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने बताया कि  मामले में वेद प्रकाश, तत्कालीन वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, कुर्ला, विजय कुमार, तत्कालीन सहायक मंडल विद्युत अभियंता, सुरेश विट्ठल कापारे, तत्कालीन वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक, सुरेशचंद्र जी. बरिया और डी.डी. सॉर्टे, दोनों तत्कालीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर, कुर्ला, एच.एस. गोम्स और अंजलि गुप्ता, दोनों तत्कालीन मुख्य कार्यालय अधीक्षक, अरुण प्रताप श्रीराम, तत्कालीन मंडल विद्युत अभियंता, कुर्ला, मध्य रेलवे और अज्ञात अन्य शामिल हैं।

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: EPFO कर रहा नई Pension Scheme लाने की तैयारी, ये हो सकते हैं लाभ के हकदार