छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

बांसवाड़ा 

घटना राजस्थान में बांसवाड़ा जिले की है खुशी-खुशी शादी की रस्में चल रही थीं लेकिन  छठा फेरा पड़ते ही ऐसी खबर आ गई कि शादी रोक दी गई ग्रामीणों ने सातवां फेरा नहीं होने दिया बरात को बैरंग लौटा दिया

दरअसल शनिवार रात को जब दूल्हा बारात लेकर गांव पहुंचा तो ख़ुशी-खुशी शादी की सभी रस्में सम्पन्न होने जा रही थीं। फेरे को रस्म बची थी। इसमें भी छह फेरे हो चुके थे। इसी बीच बारातियों ने शराब की डिमांड रख दी। लेकिन दुल्हन पक्ष ने शराब सर्व नहीं की जिस पर इतनी तकरार बढ़ गई कि बारातियों ने दुल्हन के चचेरे भाई की जान ही ले ली जिस समय दुल्हन के चचेरे भाई की मौत होने की सूचना गांव में पहुंची तब तक 6 फेरे हो चुके थेइसके बाद ग्रामीणों ने सातवां फेरा नहीं होने दिया और बारात को लौटा दिया

रविवार सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच में वार्ताओं का दौर चल रहा है इसीलिए अभी तक पुलिस थाने में रिपोर्ट भी नहीं दी गई हैमोटा गांव थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि सूचना  मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई थी पर किसी भी पक्ष ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट नहीं दी है सुरक्षा के लिहाज से जाब्ता लगाया गया है जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी

जानकारी के अनुसार शनिवार को खमेरा थाना क्षेत्र के रूंजिया ग्राम पंचायत के मोर मउड़ी से मणिया पुत्र मोरजी बरगोट के बेटे की बारात देलवाड़ा रावणा ग्राम पंचायत के खाखरी गड़ा निवासी सवजी पुत्र धुलिया के घर गई थी दूल्हा दुल्हन फेरे ले रहे थे इसी दौरान कुछ बारातियों की दुल्हन के चाचा के लड़के से शराब को लेकर बहस हो गई

इस दौरान किसी एक बराती ने दुल्हन के चचेरे भाई कानिया पुत्र गांगजी (45) के सिर में लाठी मार दी घटना के बाद मौके से मारपीट करने वाले लोग भाग निकले परिजन घायल को तुरंत बांसवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे वहां  से उदयपुर रेफर कर दिया उदयपुर जाते समय कानिया की रास्ते में ही मौत हो गईमौत की सूचना मिलते ही 7वां फेरा रुकवा दिया गया और शादी से इंकार कर दिया गया जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लौट गईवारदात की सूचना मोटागांव थाना पुलिस को दी गई है

कोटा में दर्दनाक हादसा: चम्बल नदी में समाई बारातियों से भरी कार, दूल्हा समेत सभी नौ लोगों की मौत

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

‘रोडशो’ करके इस बैंक में हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, शुरू की खरीदारों की तलाश

वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीते दिखा पुलिस ऑफिसर, जज ने दी ऐसी सजा

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

रेलवे के पांच अधिकारी और कर्मचारी निलंबित, जनिए क्या था इनका कसूर