CM के सलाहकार की ‘सलाह’ RAS मेंस की डेट आगे बढ़ाएं | क्या गहलोत अब मानेंगे अपने सलाहकार की बात ?

जयपुर 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने राजकाज को संभालने के लिए कई सलाहकारों की नियुक्ति की थी। अब उनमें से एक सलाहकार संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर गहलोत को एक सलाह दे डाली और सरकार को मुसीबत में डाल दियालोढ़ा ने गहलोत को सलाह दी है कि राजस्थान में RAS मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी जाए। संभवत: सार्वजनिक रूप से गहलोत के किसी सलाहकार ने अपने अधिकार का पहली दफा इस्तेमाल किया है। यह बात अलग है कि गहलोत अपने सलाहकार की सलाह मानते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि राजस्थान में RAS मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध लगातार बढ़ रहा है। पहले भाजपा ने यह मुद्दा लपक लिया था और अब कांग्रेस नेता भी सरकार से भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग  कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने तो ट्वीट कर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग  कर दी। यहां तक कि एक पत्र भी मुख्यमंत्री गहलोत को लिख दिया है।

लोढ़ा ने पत्र में कहा है कि सिलेबस में बदलाव की वजह से छात्रों को तैयारी का सही वक्त नहीं मिल पाया। बाजार में किताबें भी उपलब्ध नहीं थीं। ऐसे में भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाकर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को राहत देनी चाहिए।

सचिन खेमा भी सामने आया
इस बीच सचिन पायलट का खेमा भी अब सरकार के सामने खड़े हो गया है। सचिन पायलट खेमे के नेताओं ने सरकार के खिलाफ धरना देकर छात्रों का समर्थन किया है। विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, अनिल चोपड़ा समेत कई नेता तो धरने में भी शामिल हो गए। विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि प्री का रिजल्ट जारी होने के बाद सिलेबस में संशोधन किया गया। जिसकी वजह से छात्र मेंस एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाए हैं। इसलिए भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाना चाहिए।

आपको बता दें कि इससे पहले RAS मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत BJP के कई विधायक भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख चुके हैं।

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

रेलवे के नौ अफसरों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, शुरू की जांच, जानें क्या है मामला

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: EPFO कर रहा नई Pension Scheme लाने की तैयारी, ये हो सकते हैं लाभ के हकदार