जयपुर की सड़कों पर बदमाशों का तांडव, ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, दो घायल, दहशत में आए लोग

जयपुर 

राजस्थान में बेलगाम अपराधों के बीच जयपुर में रविवार तड़के करीब सवा चार बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। इसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की इस घटना के दौरान लोग दहशत में आ गए।

आधी रात बाद भरतपुर पुलिस की लाला पहलवान के हमलावरों से मुठभेड़, चार बदमाश घायल, गुरुग्राम से किया गिरफ्तार | हार्डकोर अपराधी और एक लाख का इनामी बदमाश विनोद पथैना भी इनमें शामिल

फायरिंग की यह घटना भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड स्थित शिवम रिसोर्ट के पास की है पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सवा चार बजे फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि मूलत: दौसा निवासी और गांधी पथ वैशाली में रहने वाला सोनू शर्मा (28) दोस्त दयाराम (27) और धर्मचंद चौधरी (30) के साथ सुबह जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा था। होटल शिवम के पास एक फोरच्यूनर गाड़ी आई और तेजी से ओवरटेक करने लगी। थार गाड़ी में बैठे सोनू ने उसे समझाया तो फॉर्च्यूनर गाड़ी से कमलेश (30) और वेदप्रकाश (29) ने पहले उनकी थार गाड़ी को टक्कर मारी और फिर फायरिंग शुरू कर दी। इससे दयाराम और धर्मेन्द्र के गोली लग गई। गोली मारने के बाद बदमाश गाड़ी से भाग छूटे।

फायरिंग में दयाराम के पेट और धर्मचंद की कोहनी में गोली लगी। फायरिंग की सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को SMS हॉस्पिटल में ले गई। घायल दयाराम को इलाज के लिए ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है। धर्मचंद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी मिल गई है।

पुलिस ने फोरच्यूनर की तलाश के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई तो बदमाश रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि फायरिंग के पीछे की वजह क्या है। पुलिस का मानना है कि आपसी लेन-देन का मामला हो सकता है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

आधी रात बाद भरतपुर पुलिस की लाला पहलवान के हमलावरों से मुठभेड़, चार बदमाश घायल, गुरुग्राम से किया गिरफ्तार | हार्डकोर अपराधी और एक लाख का इनामी बदमाश विनोद पथैना भी इनमें शामिल

राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की सूची में हुआ आंशिक संशोधन

Tata Group की इस कम्पनी का बड़ा ऐलान, नहीं करेगी छंटनी, इंक्रीमेंट भी मिलेगा पहले जैसा | नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के हित में लिया ये बड़ा फैसला

मैं था हवा खोर…

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग