हरियाणा में बवाल, हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव, थाने में आगजनी, उपद्रवियों की गोली से होमगार्ड के दो जवानों की मौत, कई पुलिस अफसरों के सिर फूटे | हथियार लहराते निकले उपद्रवी

नूहं 

हरियाणा के मेवात इलाके के नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया। हथियार लहराते हुए निकले इन उपद्रवियों की भीड़ में से चले गोली से होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो जाने की सूचना है।  पथराव में कुछ पुलिस अफसरों के सर भी फूटे हैं। उपद्रवियों ने थाने में भी जमकर आगजनी और पथराव किया और दुकानों पर भी लूटपाट की। उपद्रवियों ने करीब तीन दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनियों को नूंह में एयरड्रॉप कर रही है। वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है। धार्मिक उन्माद अब आसपास के क्षेत्रों में भी फैल रहा है

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में Shootout, RPF जवान ने चलती ट्रेन में ASI सहित चार को गोलियों से भून डाला

ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की कोशिश की। नूंह सिटी में पलड़ी रोड श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में उपद्रवियों ने खूब तोड़फोड़ की।  हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से शांति की अपील की है मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति की अपील करते हुए कहा, बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं वे बोले, सभी नागरिक ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश और समाज के हित में योगदान दें

घटना में मेवात के DSP सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है। उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की सूचना है। उप्रदवियों ने स्कूल बस में भी तोड़फोड़ की थी। बस में बच्चे थे या नहीं, ये अभी साफ नहीं हुआ है। बस को उपद्रवी लूट ले गए और थाने को तोड़ने के लिए उसकी दीवार में टक्कर मार दी।

नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर में अभी भी काफी लोगों के फंसे होने की बात सामने आई है। इनमें काफी संख्या में महिलाएं हैं। इसके आसपास उपद्रवियों की भीड़ जमा है। दोपहर तक 40 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। गाड़ियों में लगाई गई आग की वजह से नूंह शहर के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आने लगा।

उपद्रवी अब गुरुग्राम तक पहुंच गए हैं। सोहना में एक गाड़ी को फूंक दिया गया। इतना ही नहीं दो गाड़ियों पर छतों पर बैठी महिलाओं ने जबरदस्त पथराव कर दिया। हिंसा शुरू होते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। गुरुग्राम के DCP ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़कते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ कूच कर दिया। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई। उपद्रवियों ने कई जगह पुलिस टीमों पर भी हमला किया। 

इस यात्रा को लेकर कुछ दिन पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वो इसमें शामिल होने मेवात आ सकते हैं। मोनू मानेसर को इस वीडियो को लेकर विशेष समुदाय से आने वाले गांव वालों ने पहले ही मोनू मानेसर के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। हालांकि पुलिस ने आज ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने से पहले ही रोक लिया था

मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड है. हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थेमृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई थी इन दोनों की हत्या के बाद ही मोनू मानेसर चर्चा में आया था

———————-

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर रोक, इस डेट के बाद नहीं होंगे तबादले

जयपुर में आंखों में मिर्ची झोंककर 10 लाख कैश लूट ले गए बदमाश | आधा घंटे से कर रहे थे रैकी

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में Shootout, RPF जवान ने चलती ट्रेन में ASI सहित चार को गोलियों से भून डाला

राजस्थान पुलिस के बेड़े में बड़ा फेरबदल, 82 DSP के ट्रांसफर | यहां देखिए पूरी लिस्ट

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति