भीलवाड़ा में बवाल: स्कूल की छात्रा की बोतल में टॉयलेट भरा, बैग में मिली ‘I LOVE U’ लिखी पर्ची | दो पक्षों में जमकर पथराव, पुलिस ने लाठियां भांज भीड़ को खदेड़ा

भीलवाड़ा 

राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव के एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की एक छात्रा की पानी की बोतल में पेशाब मिला देने और बैग में I LOVE U लिखी पर्ची मिलने के बाद सोमवार को बवाल खड़ा हो गया। विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और उनके बीच जमकर पथराव हुआ। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।  घटनाक्रम को लेकर पुलिस भी कुछ भी कहने से बच रही है

हरियाणा में बवाल, हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव, थाने में आगजनी, उपद्रवियों की गोली से होमगार्ड की मौत, कई पुलिस अफसरों के सिर फूटे | हथियार लहराते निकले उपद्रवी

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में 8वीं कक्षा की छात्रा के पीने के पानी की बोतल में एक समुदाय के लड़के द्वारा टॉयलेट भरने और I LOVE U लिखी पर्ची रखने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं समुदाय विशेष के दो छात्रों पर यह हरकत करने का आरोप है। 2 दिन के अवकाश के बाद जैसे ही आज विद्यालय खुला तो ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया कार्यवाही की मांग के साथ स्कूल स्टाफ को अन्यत्र लगाने और छात्र को बर्खास्त करने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए

बढ़ती भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस दौरान पुलिस की एक जीप के कांच भी टूट गए। माहौल पर काबू पाने के लिए पुलिस व प्रशासन के आला अ धिकारी मौके पर पहुंचे। घटना को देखते हुए सुबह से बाजार बंद रहे। बड़ी संख्या में जाप्ता वहां तैनात रहा। इस बीच पीडि़त छात्रा के पिता ने कुछ छात्रों के खिलाफ मांडल थाने में मामला दर्ज कराया।

ASP घनश्याम शर्मा ने बताया- छात्रा शुक्रवार को अपने परिवार वालों के साथ थाने आई थी। उसने अपनी ही क्लास के 2 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार लुहारिया में सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को मध्यांतर हुआ। आरोप है कि एक कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा माध्यांतर में कक्षाकक्ष से बाहर गई। इस दौरान उसी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने छात्रा के बैग से बोतल निकाल कर उसमें पेशाब किया। वहीं पर्ची पर I LOVE U  लिखकर बैग में रख दिया। छात्रा वापस लौटी और बोतल से पानी पीया तो छात्र हंसने लगे। बोतल में पेशाब मिलाने का पता चलने पर पीडि़त छात्रा ने स्कूल प्रशासन ने शिकायत की। शिकायत को प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया। छात्रा ने घर जाकर घटनाक्रम के बारे में परिजनों को बताया।

इस बीच शनिवार-रविवार को अवकाश हो गया। सोमवार को स्कूल खुला तो ग्रामीण शिकायत लेकर विद्यालय गए। इस बीच लुहारिया के शिव चौराहे पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। माहौल गरमाने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, सहाड़ा एएसपी घनश्याम शर्मा, शाहपुरा एएसपी किशोरीलाल की अगुवाई में आसपास के थानों के अलावा पुलिस लाइन से जाप्ता वहां पहुंचा। पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से खदेड़ा। पथराव में पुलिस की एक जीप के कांच टूट गए। घटना को देखते हुए सुबह से ही लुहारिया के बाजार नहीं खुले।

दोनों पक्षों की तनातनी को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती की गई है। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।

———————-

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हरियाणा में बवाल, हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव, थाने में आगजनी, उपद्रवियों की गोली से होमगार्ड की मौत, कई पुलिस अफसरों के सिर फूटे | हथियार लहराते निकले उपद्रवी

कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर रोक, इस डेट के बाद नहीं होंगे तबादले

जयपुर में आंखों में मिर्ची झोंककर 10 लाख कैश लूट ले गए बदमाश | आधा घंटे से कर रहे थे रैकी

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में Shootout, RPF जवान ने चलती ट्रेन में ASI सहित चार को गोलियों से भून डाला

राजस्थान पुलिस के बेड़े में बड़ा फेरबदल, 82 DSP के ट्रांसफर | यहां देखिए पूरी लिस्ट

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग

कौन हैं डा. तारिक मंसूर जिन्हें भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय टीम का बनाया खास चेहरा | यहां जानिए पार्टी की क्या है रणनीति