फतेहाबाद
एक ट्रक ने PNB के एक कर्मचारी को बुरी तरह कुचल दिया। इससे बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। यह बैंक कर्मी अपनी ड्यूटी के बाद स्कूटर से घर लौट रहा था।
यह दर्दनाक हादसा हरियाणा के फतेहाबाद के भूना की है जहां सड़क हादसे में एक बैंक कर्मचारी की जान चली गई। मृतक बैंक कर्मचारी की पहचान 53 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है। वह भूना के रहने वाले थे और पंजाब नेशनल बैंक (PNB ) में गांव नहला की शाखा में कार्यरत थे।
बताया गया कि शाम को वह बैंक में काम निपटा कर अपनी स्कूटर से वापस भूना लौट रहा थे। बैजलपुर नहर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में राजेश कुमार को गंभीर चोटें आई। उसको तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहले मौके का मुआयना किया। पुलिस हादसे की छानबीन में लगी है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव