अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

उदयपुर 

प्यार, स्नेह, अपनापन, ममता जैसे गुण केवल इंसान में ही नहीं होते बल्कि जानवरों में भी होते हैं। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में देखने को तब मिला जब एक घोड़ी के बीमार होने पर एम्बुलेंस से पशु अस्पताल ले जाया जा रहा था तो दूसरी घोड़ी जिसे उसकी बहन बताया जा रहा है; वह भी उसके साथ एम्बुलेंस के पीछे-पीछे  8 किलोमीटर तक दौड़ लगाकर अस्पताल पहुंच गई।

दरअसल उदयपुर शहर के हरिदासजी की मगरी निवासी एक शख्स की एक घोड़ी बीमार हो गई थी। उसने इसकी सूचना एनिमल एड सोसायटी के अस्पताल में दी, जिस पर वहां की एम्बुलेंस आई और बीमार घोड़ी को बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में अचानक एम्बुलेंस चालक की नजर पड़ी कि एम्बुलेंस के पीछे दूसरी घोड़ी भी दौड़ती चली आ रही है। उसे इन घोड़ियों के स्नेह को समझने में तनिक भी देर नहीं लगी और उसने एम्बुलेंस की गति धीमी कर ली। पीछे-पीछे वह घोड़ी दौड़ते-दौड़ते अस्पताल तक पहुंच गई।

दोनों घोड़ी हैं अस्पताल में
एनिमल एड सोसायटी के दीनदयाल ने बताया कि एम्बुलेंस के पीछे दौड़कर पहुंचने वाली घोड़ी दूसरी बीमार घोड़ी की बहन है। वे खुद भी इनके स्नेह को देखकर अचम्भित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों में अटूट स्नेह है। अस्पताल प्रशासन ने दोनों घोड़ी बहनों को एक साथ रखा है। एक का इलाज चल रहा है जबकि दूसरी उसके पास रुकी हुई है। एनिमल एड सोसायटी उदयपुर के एडवाइजर डॉ. जिनेंद्र शास्त्री  ने कहा कि पशु प्रेम का यह अनूठा उदाहरण है। बहन के बीमार होने पर दूसरी घोड़ी भी उसके साथ आठ किलोमीटर तक दौड़ लगाकर अस्पताल चली आई।

बीमार घोड़ी जिस पर उठा तक नहीं जा रहा

झुंझुनूं जिले के गांव झाझड़निवासी पशु प्रेमी कुलदीप सिंह शेखावत कहते हैं कि मेरे पास भी दो घोड़ी हैं। साल 2012 से मैं घोड़ी पाल रहा हूं। इनके स्वभाव वाकिफ हूं। घोड़ियों के बीच अन्य पशुओं की तुलना में अधिक स्नेह होता है। एक बीमार हो तो दूसरी घोड़ी भी उदास रहने लगती है। ये मालिक की भी वफादार होती हैं।

बीमार घोड़ी की बहन

रास्ते में कई लोगों ने एम्बुलेंस के पीछे दौड़ती घोड़ी को मोबाइल कैमरे में कैद भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

हाईकोर्ट ने रद्द किया RAS प्री रिजल्ट, अब 25-26 फरवरी को मेन्स एग्जाम भी नहीं हो पाएगा, कमेटी बनाने के आदेश

पशुपालन विभाग में ‘घूसपालन’: तीन बड़े अफसर एक लाख 60 हजार लेते हुए दबोचे, इनको पकड़ने के लिए ऐसे बनानी पड़ी चेन

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबर:  अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता

उत्तराखंड में बड़ा हादसा:  खाई में गिरा बेकाबू वाहन, 14 की मौके पर ही मौत

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय