कच्चा परकोटावासियों का सब्र का बांध टूटा, अब सड़क पर उतरेंगे, ये बनाई रणनीति

भरतपुर 

पट्टे की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे  कच्चा परकोटावासियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है।  कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर के बैनर तले उन्होंने अब सड़क पर उतरने का फैसला किया है।

समिति  की कोर कमेटी की मंगलवार को जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में  राज्य सरकार से गाइड लाइन जारी कराने की मांग को लेकर 24 फरवरी गुरुवार से जिला कलेक्ट्रेट के सामने कमिक सामूहिक धरना शुरू करने का फैसला किया गया। बैठक में संघर्ष समिति द्वारा आन्दोलन के  पम्पलेट का भी विमोचन किया गया। इसमें धरने का कार्यक्रम दिया गया है।

पम्पलेट के अनुसार 24 फरवरी को सामूहिक धरना होगा और इसके बाद अलग- अलग इलाकों में क्रमिक धरने दिए जाएंगे। 25 फरवरी शुक्रवार को कुम्हेर गेट से चांद पोल गेट तक के, 26 फरवरी को चांद पोल गेट से गोवर्धन गेट के  लोगों का,  27 फरवरी को अटलबंद गेट से नीमदा गेट तक के, 28 फरवरी सोमवार को गोवर्धन गेट से जघीना गेट तक के लोगों का धरना दिया जाएगा।

इसी तरह एक मार्च मंगलवार को मथुरा गेट से बीनारायन गेट तक, 2 मार्च को जघीना गेट से सूरजपोल गेट, 3 मार्च को नीमदा गेट से अनाह गेट तक के, 4 मार्च को अनाह गेट से कुम्हेर गेट तक के, 5 मार्च को सूरजपोल गेट से मथुरा गेट तक तथा 6 मार्च को वीनारायन गेट से अटलबंद गेट तक के परकोटावासी कमिक धरना देंगे।

सात मार्च को कलेक्ट्रेट तक देंगे दण्डौती
7 मार्च सोमवार को प्रातः 10 बजे कुम्हेर गेट चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट तक पट्या परिक्रमा दंडौती दी जाएगी और 10 मार्च को प्रातः 10 बजे से कुम्हेर गेट से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक मुख्य बाजार से होते हुए विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगाकलेक्ट्रेट इसके साथ ही मुख्यमंत्री  के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

मीटिंग को पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, कैप्टेन प्रताप सिंह, किसान नेता यदुनाथ सिंह दारापुरिया, श्रीराम चंदेला, समन्दर सिंह, अवरार कुरेशी, दीपक कुमार, भागमल वर्मा, हरी सिंह कश्यप, गोपीकांत आदि ने सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी नहीं करने पर आन्दोलन करने का सुझाव दिया।

बैठक में श्रीकृष्ण कश्यप, बाबूलाल निमेश, मुकेश कुमार, किशन लाल, प्रहलाद गुप्ता, तुलसीराम, ओमप्रकाश मिश्रा, किशन सिंह, अनवर खान, इंसराज भादू, निर्भय सिंह, मिश्रीलाल, अशोक कुमार, बॉबी शर्मा, राजकुमार राजू, राकेश श्रीवास्तव, मुरारी लाल, कालीचरन चौधरी, अमरजीत, जगदीश खंडेलवाल, गोविन्द सिंह, नरेश शर्मा, अनूप सिंह, मान सिंह, संजीव कुमार, विजय सिंह, चन्द्रकांत शर्मा आदि महिला एवं पुरूष मौजूद रहे।

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

हाईकोर्ट ने रद्द किया RAS प्री रिजल्ट, अब 25-26 फरवरी को मेन्स एग्जाम भी नहीं हो पाएगा, कमेटी बनाने के आदेश

पशुपालन विभाग में ‘घूसपालन’: तीन बड़े अफसर एक लाख 60 हजार लेते हुए दबोचे, इनको पकड़ने के लिए ऐसे बनानी पड़ी चेन

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबर:  अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता

उत्तराखंड में बड़ा हादसा:  खाई में गिरा बेकाबू वाहन, 14 की मौके पर ही मौत

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय