पशुपालन विभाग में ‘घूसपालन’: तीन बड़े अफसर एक लाख 60 हजार लेते हुए दबोचे, इनको पकड़ने के लिए ऐसे बनानी पड़ी चेन

डूंगरपुर 

ACB की मंगलवार को छापा मार कार्रवाई में पशुपालन विभाग में तीन बड़े घूसखोर पकड़ में आए। इनको दबोचने के लिए ACB को एक चेन बना कर चकमा देना पड़ा। फिर इन तीनों को एक लाख 60 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह घूस गोट यूनिट की सप्लाई बिल के कमीशन के रूप में मांगी थी

एसीबी उदयपुर की टीम ने ट्रैप की यह कार्रवाई डूंगरपुर जिले के पशुपालन विभाग में की  गिरफ्तार अफसरों  के नाम विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उपेन्द्र सिंह महलावत, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद खान और पशुधन सहायक अनिल भगोरा हैं

ये थी शिकायत
ACB को शहर के शास्त्री कॉलोनी निवासी एक निजी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक रावल ने 21 फरवरी को शिकायत की थी कि डूंगरपुर पशुपालन विभाग की ओर से 11 फ़रवरी 2022 को 59 गोट यूनिट जिसमे एक यूनिट में 5 बकरी व एक बकरा शामिल हैं- की सप्लाई का आदेश मिला था जिस पर प्रति यूनिट 52 हजार रुपए तय हुआ था पशुपालन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मेसर्स वागड़ गोट एंड पोल्टी फार्म पादरडी ने 59 यूनिट में से 20 यूनिट की सप्लाई कर दी थीसप्लाई के बाद 21 फ़रवरी, 2022 को विभाग ने करीब 10 लाख का भुगतान फर्म को कर दिया था इधर पशुपालन विभाग के अधिकारियों की ओर से प्रति यूनिट 8 हजार मतलब 20 यूनिट के लिए एक लाख 60 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की गई थी परिवादी की शिकायत के बाद शिकायत की पुष्टि की गई

रंगे हाथ पकड़ने को ऐसे बनाई चेन
ACB की टीम ने सबसे पहले वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद खान को घूस की रकम एक लाख साथ हजार के साथ रंगे हाथ दबोचाटीम को लीड कर रहे ACB के DSP हेरम्ब जोशी ने बताया कि डॉ. जावेद खान ने पूछताछ में बताया कि उसने यह घूस पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.उपेन्द्र सिंह महलावत के कहने पर ली इस पर मौके पर ही एसीबी ने फोन पर डॉ. जावेद खान की संयुक्त निदेशक डॉ.उपेन्द्र सिंह महलावत से बात कर इसकी पुष्टि करवाई। इसके बाद घूस की रकम लेकर आगे-आगे  डॉ. जावेद खान और पीछे-पीछे ACB की टीम ऑफिस धमक गई और वहां  पर राशि को पशुधन सहायक अनिल भगोरा के हाथों लेने पर संयुक्त निदेशक डॉ उपेन्द्र सिंह महलावत को भी भगोरा के साथ गिरफ्तार कर लिया

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

हाईकोर्ट ने रद्द किया RAS प्री रिजल्ट, अब 25-26 फरवरी को मेन्स एग्जाम भी नहीं हो पाएगा, कमेटी बनाने के आदेश

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबर:  अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता

उत्तराखंड में बड़ा हादसा:  खाई में गिरा बेकाबू वाहन, 14 की मौके पर ही मौत

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय