रेलवे कर्मचारियों के लिए खुश खबर:  अब राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता, इनको होगा फायदा

नई दिल्ली 

रेलवे में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों के लिए खुश खबर है। रेलवे में 4800 ग्रेड से ऊपर तैनात गैर राजपत्रित अधिकारियों की भत्ता संबंधी मांग पर आखिरकार लंबे समय बाद फैसला हो गया है। अब उन्हें भी कर्मचारियों की तरह राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर भत्ता मिलेगारेलवे बोर्ड ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

इनको होगा फायदा
रेलवे बोर्ड की ओर से हाल ही में जारी  जारी पत्र में कहा है कि लेवल-8 के तहत गैर राजपत्रित कर्मचारियों को राष्ट्रीय अवकाश भत्ता दिया जाएगा। इस निर्णय से रेलवे में स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, जेई, एकाउंटेंट आदि को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा परिचालन और विद्युत निगम में काम करने वाले रेलकर्मी लाभांवित होंगे। अभी 4800 ग्रेड पे के नीचे वेतन पाने वाले रेलकर्मियों को यह भत्ता दिया जाता है।

जल्द ही इन आदेशों को  जोनल व मंडल स्तर पर लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने वाले गैर राजपत्रित अधिकारी जिनका वेतनमान 4800 ग्रेड से ऊपर है उन्हें यह भत्ता मिलेगा। यह भत्ता संबंधित अधिकारी के वेतन के अनुरूप निर्धारित होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किया गया है।

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

रेलवे के नौ अफसरों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, शुरू की जांच, जानें क्या है मामला

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

छठा फेरा पूरा होते ही आई ऐसी खबर कि रोक दी शादी, बिना दुल्हन लौटा गई बारात, जानिए ऐसा क्या हुआ

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय