राजस्थान में कोरोना की बढ़ी रफ़्तार, जयपुर में महाविस्फोट, जानिए आपके शहर में आज कितने आए केस

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

दिल्ली, हरियाणा के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना रफ़्तार बढ़ गई है। जयपुर इसका नया हॉट स्पॉट फिर से बन रहा है। बच्चे भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कुल एक्टिव केस 329 हो गए। जबकि गुरुवार को यह संख्या 255 थी। आज प्रदेश में 89 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार आज राजधानी जयपुर में कुल 68 केस आए। जबकि अजमेर में 2, अलवर में 1, बारां में 2, धौलपुर में 7, चित्तौड़गढ़ में 1, गंगानगर में 1, जोधपुर में 3, कोटा में 2, सवाईमाधोपुर में 2 और  उदयपुर जिले में 1 केस मिला।

जयपुर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 68 मामले सामने आए हैं, जो पिछले डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा केस है। जयपुर में एक दिन पहले कोरोना के 26 केस मिले थे। डराने वाली बात ये है कि जयपुर में जो केस मिल रहे हैं, उसमें कई मरीजों की स्थिति सीरियस है। जिन्हें आरयूएचएस के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित 5 मरीज आईसीयू में भर्ती है। हालांकि, ये मरीज दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं।

जयपुर के ये रहे हाल, जगतपुरा में सबसे ज्यादा केस 
जयपुर के 32 से ज्यादा इलाकों में कोरोना के केस मिले हैं। सबसे ज्यादा जगतपुरा एरिया में 7 केस मिले। इसके अलावा प्रताप नगर और इंदिरा गांधी नगर एरिया में 4-4, सांगानेर, सोडाला, मालवीय नगर में 3-3, झालाना डूंगरी, टोंक रोड, त्रिवेणी नगर, सीतापुरा, शास्त्री नगर, मानसरोवर, बजाज नगर में 2-2 और बापू नगर, बस्सी, चांदपोल, सिविल लाईन्स, घाटगेट, जनता कॉलोनी, झोटवाड़ा, किशनपोल, लालकोठी, विराट नगर, तिलक नगर समेत अन्य जगहों पर एक-एक केस मिला।

जयपुर में 9 बच्चे संक्रमित मिले
जयपुर में आज मिले 68 केस में 6 से 14 साल की एजग्रुप के 9 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि 12 साल तक के जिन बच्चों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है; उनके लिए खतरा है। इसके अलावा इस एजग्रुप से छोटे बच्चों के लिए भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।

सीएम गहलोत ने की अपील
सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की है। हाल ही में पीएम मोदी के साथ हुई वीसी के बाद सीएम ने कहा कि खतरा टला नहीं है। प्रदेशवासी चेतावनी को समझें। राज्य में जिस तरह कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं वह चिंतित करने वाले हैं। राज्य सरकार की बार-बार अपील के बावजूद भी कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं करना भी केसों की संख्या में बढ़ोतरी प्रमुख वजह बताई जा रही है।

जयपुर नगर निगम में ACB की कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक घूस लेते पकड़ा गया

PCPNDT जिला समन्वयक 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CMHO पर भी शक

मथुरा:जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव