PCPNDT जिला समन्वयक 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CMHO पर भी शक

बाड़मेर 

ACB ने राजस्थान में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक CMHO ऑफिस में PCPNDT जिला समन्वयक को 35 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसने CMHO के नाम पर सोनोग्राफी की मशीन लगवाने के एवज में यह घूस ली थी। अब ACB PCPNDT जिला समन्वयक और CMHO को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है

मामला बाड़मेर के CMHO ऑफिस का है गिरफ्तार PCPNDT जिला समन्वयक का नाम अजय कल्याण है और वह इसी ऑफिस में नियुक्त है परिवादी बालोतरा के संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक ने ACB में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपने हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन लगाने की स्वीकृति के लिए CMHO ऑफिस में PCPNDT में आवेदन कर रखा है, लेकिन काफी दिनों से उसको लटका रखा है और स्वीकृति दिलाने की मांग पर PCPNDT जिला समन्वयक अजय कल्याण 5000 की रिश्वत ली है और स्वीकृति दिलाने के लिए सीएमएचओ डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई के नाम पर 35000 रिश्वत की मांग कर रहा हैजिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में PCPNDT जिला समन्वयक अजय कल्याण को  35000 रुपए  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया

घूस लेने के बाद CMHO को दी जानकारी
रिश्वत लेने के बाद जिला समन्वयक ने सीएमएचओ को फोन करके इसकी जानकारी दी तो सीएमएचओ ने कहा कि ऐसी बातें फोन पर मत किया कर और फोन काट दिया। अब  एसीबी घूसखोर जिला समन्वयक अजय कल्याण व CMHO डॉ.बाबूलाल बिश्नोई को आमने-सामने बिठा कर लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है

मथुरा:जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव