जयपुर नगर निगम में ACB की कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक घूस लेते पकड़ा गया, यह था मामला

जयपुर 

एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई ने शुक्रवार को नगर निगम हेरिटेज के हवामहल जोन के उपायुक्त कार्यालय में एक कनिष्ठ सहायक को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ACB आरोपी के आवास, दफ्तर व अन्य ठिकानों पर सर्च  कर रही है

गिरफ्तार कनिष्ठ सहायक का नाम संजीव कुमार हैएसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत की थी कि कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार पट्टा ट्रांसफर की फाइल को स्वीकृत करने की एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है उन्होंने बताया कि इस पर  शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया और संजीव कुमार को 6500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया

एसीबी आरोपी से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है इस पूरे मामले में किसी अन्य कर्मचारी की मिलीभगत है या नहीं इसकी भी जांच की जा  रही हैआरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है

PCPNDT जिला समन्वयक 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CMHO पर भी शक

मथुरा:जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव