बाजार खुलते ही शेयर धड़ाम, सेंसेक्स 1163 पॉइंट्स टूटकर 57 हजार के नीचे; निवेशकों के  5 लाख करोड़ डूबे

मुम्बई 

यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव से  अब दुनिया भर के इन्वेस्टर्स दहशत में आ गए हैं इसके चलते सभी बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है इसका असर सोमवार को घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है आज जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 1,500 अंक तक गिर गया

सोमवार सुबह 09:22 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1163 पॉइंट्स टूटकर 56,989 अंक पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को पहले ही मिनट में 5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। आज सेंसेक्स शनिवार से 1,432 अंक नीचे 56,720 पर खुला था। इसने 57,140 का ऊपरी स्तर और 56,720 का निचला स्तर पहले घंटे में ही टच कर लिया।

बाजार के उबरने की गुंजाइश कम
बाजार पर यूक्रेन संकट का प्रेशर प्री-ओपन से ही दिख रहा था प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स करीब 1500 अंक (2.46 फीसदी) गिरा हुआ था कारोबार की जैसे ही शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 1,200 अंक गिरकर खुला कुछ ही मिनटों में यह 1,500 अंक तक गिर गयाहालांकि बाद में इसने कुछ वापसी की, लेकिन अभी भी बाजार भारी नुकसान में है आज दिन के कारोबार में यही ट्रेंड हावी रहने की आशंका है

सुबह 09:50 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 1,250 अंक (2.15 फीसदी) के नुकसान में था और 57 हजार अंक के नीचे कारोबार कर रहा था निफ्टी भी प्री-ओपन से ही गिरावट में है एक समय यह 450 अंक से ज्यादा गिर गया था सुबह 09:50 बजे निफ्टी करीब 390 अंक गिरकर 17 हजार अंक से नीचे कारोबार कर रहा था

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल TCS ही बढ़त में है, बाकी 29 शेयरों में गिरावट है। बैंकिंग शेयर्स जमकर टूटे हैं। SBI 4%, HDFC 3% और ICICI बैंक का शेयर 3.50% टूटा है। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 258.11 लाख करोड़ रुपए रह गया, जो शुक्रवार को 263.47 लाख करोड़ रुपए था। शुक्रवार को BSE का सेंसेक्स 773 पॉइंट्स गिर कर 58,152 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231 अंक टूटकर 17,374 पर बंद हुआ था।

पिछला सप्ताह भी रहा था खराब
पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को बाजार 1000 अंक तक गिर गया था बाद में सीमित रिकवरी हुई और सेंसेक्स 773.11 (1.31 फीसदी) गिरकर 58,152.92 अंक पर बंद हुआ था इसी तरह निफ्टी 231.10 अंक (1.31 फीसदी) लुढ़ककर 17,374.75 अंक पर बंद हुआ था

‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मानव का अस्तित्व