दौसा में एक और भीषण दुर्घटना: बेकाबू SUV ट्रेलर में घुसी, एक की मौत, एक घायल

दौसा 

दौसा जिले में रविवार को कुछ ही घंटों के अंतराल पर एक और भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू SUV दूसरी लेन से आ रहे एक ट्रेलर में जा घुसी जिससे उसके बुरी  तरह परखचे उड़ गए। हादसे में कार में सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई और एक जना गंभीर रूप से घायल हुआ है।  इससे पहले आज दोपहर में भी एक दर्दनाक हादसे में कार में सवार जयपुर और नागौर निवासी तीन जनों की मौत हो गई थी।

आज दूसरा हादसा भी जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर दौसा जिले के महुवा थाना इलाके में शाम करीब सवा सात बजे हिंडौन रोड पुलिया पर हुआ। SUV कार बेकाबू होकर दूसरी लेन पर आ रहे ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में कार ट्रेलर में बुरी-तरह फंस गई। कार को क्रेन  से अलग करना पड़ा।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। लेकिन कार ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गई थी। ट्रक के केबिन का स्प्रिंग भी इस हादसे में टूट गिया, जिससे केबिन आगे लटक गया। बाद में क्रेन से कार को ट्रेलर से अलग किया गया। कार से दो युवकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। दूसरे घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसका नाम गौरव बताया गया है। कार राजस्थान के नंबर की है।

पुलिस ने बताया कि हिंडौन पुलिया पर तेज स्पीड कार ​बेकाबू  हो कर  डिवाइडर जंप करती हुई दूसरी लेन पर ट्रेलर में घुस गई। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर गायब हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। दूसरे घायल गौरव नाम के शख्स को रेफर कर दिया है।

हादसे के बाद लम्बा जाम
हादसे के बाद भरतपुर से जयपुर की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा बाधित रहा। पुलिस ने वन-वे कर गाड़ियों को निकाला।

दौसा में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई बेकाबू कार, तीन की मौत, दो घायल

अनलॉक हुआ राजस्थान: शादियों में मेहमानों की लिमिट हटी, खुलेंगे कक्षा 5 तक सभी स्कूल

न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को लेकर दो वकील, कारोबारी को CBI ने किया गिरफ्तार

‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मानव का अस्तित्व