दस लाख रेलकर्मी NPS के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर छेड़ेंगे अभियान

नई दिल्ली 

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF ) के आह्वान पर देश के 10 लाख रेलकर्मी एक जनवरी से इंटरनेट मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगे। एआइआरएफ के साथ कई कर्मचारी संगठन वर्षों से NPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग कर रहे हैं।

इस मुद्दे पर मुहिम को सफल बनाने के लिए एआइआरएफ ने सभी जोनल और मंडल के कर्मचारियों को ट्विटर से जोड़ने का अभियान भी शुरू किया है। एआइआरएफ के केंद्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि इंटरनेट प्लेटफार्म पर इतनी बड़ी संख्या में अपनी आवाज उठाने की मुहिम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी हो रही है। दक्षिण भारत से लेकर देश के हर हिस्से में कर्मचारियों को जागरूकता के लिए सेमिनार हो रहे हैं। सात लाख युवा कर्मचारियों के ट्विटर एकाउंट सक्रिय हो गए हैं।

रेलवे में तैनात करीब 12 लाख रेलकर्मियों में सात लाख युवा हैं। एआइआरएफ ने अपने स्थानीय स्तर तक के यूनियन के प्रकोष्ठों को निर्देश दिया है कि वह दो सप्ताह के भीतर स्मार्ट फोन वाले रेलकर्मियों का ट्विटर एकाउंट बनाने में सहयोग करे। उनको एक जनवरी को चलने वाले अभियान के लिए भी तैयार करे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?