JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

जयपुर 

JSW Cement राजस्थान में एक नई सीमेंट फैक्ट्री लगाने जा रही है। वह ग्रीनफील्ड सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये  ($360.2 मिलियन) का निवेश करेगी। JSW सीमेंट 24.25 अरब डॉलर के JSW ग्रुप का हिस्सा है। JSW सीमेंट प्रस्तावित निवेश को इक्विटी और लॉन्ग टर्म लोन के जरिए फाइनेंस करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस सीमेंट फैक्ट्री से राजस्थान में हजारों लोगों को रास्ता खुलेगा।

‘बचपन से युवावस्था तक RSS से जुड़ा रहा और अब भी जुड़ा रहूंगा…’ | हाईकोर्ट जज ने रिटायर होते ही बेधड़क कह दी यह बड़ी बात

आपको बता दें कि सीमेंट मार्किट में अभी फ़िलहालश्री सीमेंट और अल्ट्राटेक जैसी बड़ी कंपनियों का दबदबा है। इसे दबदबे को अब JSW Cement राजस्थान में फैक्ट्री स्थापित कर बड़ी चुनौती देने जा रही है। JSW Cement की नई फैसिलिटी मुख्य रूप से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) सहित उत्तर भारतीय मार्केट में काम करेगी। JSW Cement राजस्थान के नागौर में अपनी यह फैक्ट्री लगाने जा रही है कंपनी ने  कारखाने का निर्माण शुरू करने लिए भूमि पूजन भी कर लिया है।

दरअसल वर्तमान में भारत में तेजी से बढ़ रहे इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर्स को देखते हुए JSW Cement ने इसका फायदा उठाने के लिए व्यापक रणनीति बनाईहै। कंपनी की और से जारी एक बयान के अनुसार इस प्रोजेक्ट को इक्विटी और लॉन्ग टर्म डेट के कॉम्बिनेशन के माध्यम से फंड किए जाने की उम्मीद है। इससे लगभग 1000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है। इस नई सीमेंट फैक्ट्री में एक क्लिंकराइजेशन यूनिट भी शामिल है जिसकी क्षमता 3.30 एमटीपीए होगी और 2.50 एमटीपीए की ग्राइडिंग यूनिट भी शामिल हैं इसमें 18 मेगावॉट का वेस्ट हीट रिकवरी बेस्ड पावर प्लांट भी होगा

JSW सीमेंट की नई फैसिलिटी मुख्य रूप से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) सहित उत्तर भारतीय मार्केट में काम करेगी। यह कंपनी के ऐसे मार्केट में एंट्री का प्रतीक है, जिस पर वर्तमान में श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक जैसी बड़ी कंपनियों का दबदबा है।कंपनी की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के अनुसार JSW सीमेंट का ऑपरेशन भारत के पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में केंद्रित रहा है। राजस्थान में नए प्लांट की स्थापना उत्तरी क्षेत्रों में रणनीतिक विस्तार का प्रतीक है। इस फैसिलिटी में 3.30 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) तक की क्षमता वाली क्लिंकराइजेशन यूनिट और 2.50 एमटीपीए तक उत्पादन करने में सक्षम ग्राइंडिंग यूनिट होगी।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारतीय सीमेंट कंपनियां इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर बढ़ते सरकारी खर्च और मजबूत रियल एस्टेट मार्केट के जवाब में अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ा रहे हैं। हाल ही में मार्केट लीडर अल्ट्राटेक सीमेंट ने अगले तीन सालों में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 3.9 अरब डॉलर (₹2,587 करोड़) आवंटित करने की योजना का खुलासा किया, जो इंडस्ट्री के भीतर कंपटीशन को बढ़ावा देने का संकेत देता है।

कंपनी ने बताया कि उसे पहले ही कुछ नियामक और वैधानिक मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही, वह अन्य जरूरी मंजूरियां हासिल करने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। फैक्ट्री चालू होने के बाद यह उत्तर भारत के सीमेंट मार्केट में JSW सीमेंट की एंट्री का प्रतीक होगी। निवेश में लगभग 7 किलोमीटर लंबा ओवरलैंड बेल्ट कन्वेयर का भी प्लान है जिसके जरिए खदानों से विनिर्माण तक चूना पत्थर पहुंचाने और भट्ठे में वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने के लिए संयंत्र और व्यवस्था भी शामिल है।

अभी कंपनी कारोबार खासकर दक्षिणी राज्यों में ही फैला है। JSW सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अभी कर्नाटक के विजयनगर, आंध्र प्रदेश के नंद्याल, पश्चिम बंगाल के सालबोनी, ओडिशा के जाजपुर और महाराष्ट्र के डोलवी में हैं। यह अपनी सहायक कंपनी शिवा सीमेंट के जरिए ओडिशा में भी फैक्ट्री चलाती है। JSW सीमेंट डाइवर्सिफाइड JSW समूह का हिस्सा है। यह ग्रुप इस्पात, ऊर्जा, समुद्री बुनियादी ढांचे, रक्षा, बी2बी ई-कॉमर्स, रियल्टी, पेंट, खेल और उद्यम पूंजी जैसे क्षेत्रों में कारोबार करता है। JSW सीमेंट डाइवर्सिफाइड JSW समूह का हिस्सा है। यह ग्रुप इस्पात, ऊर्जा, समुद्री बुनियादी ढांचे, रक्षा, बी2बी ई-कॉमर्स, रियल्टी, पेंट, खेल और उद्यम पूंजी जैसे क्षेत्रों में कारोबार करता है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘बचपन से युवावस्था तक RSS से जुड़ा रहा और अब भी जुड़ा रहूंगा…’ | हाईकोर्ट जज ने रिटायर होते ही बेधड़क कह दी यह बड़ी बात

Good News: मानसून ने दी 72 घंटे पहले दस्तक, अंडमान सागर के तट पर पहुंचा | जानें आपके प्रदेश में कब तक आएगा

भरतपुर राजघराने में ‘राजा-रानी’ की लड़ाई, दिव्या बोलीं- मैंने मुंह खोला तो… देखें ये वीडियो | विश्वेन्द्र सिंह ने लगाया था आरोप; पत्नी मारती है, भरपेट खाना भी नहीं देती…

आगरा के जूता कारोबारी के IT की रेड, 60 करोड़ कैश बरामद | बेड-गद्दों में छिपाए थे नोट

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें