लखनऊ
उत्तरप्रदेश की राजधानी लख़नऊ में शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे सनसनीखेज वारदात हुई। रिटायर्ड IAS देवेंद्र दुबे की पत्नी की घर में घुस कर हत्या कर दी गई। यह उनकी दूसरी पत्नी थी। पत्नी का शव बाथरूम के चेंजिंग रूम में पड़ा मिला। जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय देवेंद्र दुबे अपने दोस्तों के साथ गोल्फ खेलने गए हुए थे। दिनदहाड़े एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस के घर में लूटपाट और हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने घटना के खुलासे में चार टीमों को लगाया है। बदमाश घर में लगे सीसीटीवी का DVR अपने साथ ले गए हैं लेकिन पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
घटना का पता तब चला जब करीब 10 बजे देवेंद्र दुबे गोल्फ खेलकर वापस लौटे। घर में दरवाजे खुले मिलने पर उनको कुछ शक हुआ। जब देवेंद्र पहुंचे तो देखा कि दूध गैस के पास में रखा है और गैस जल रही है। आशंका है कि उन पर तब हमला किया गया जब वह दूध गर्म करने जा रही थीं।अलमारी खुली थी और जेवरात आदि गायब थे। ये देख वह सन्न रह गए। किसी तरह से अपने आप को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का अनुमान है कि रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट के बाद हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर 20 के मकान 20/31 में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे अपनी पत्नी मोहिनी दुबे (58) के साथ रहते हैं। वह साल 2009 में कमिश्नर पद से रिटायर हुए थे और दोनों अकेले ही रहते हैं। देवेंद्र की पहली पत्नी की 2005 में मौत हो गई थी। 2007 में उन्होंने मोहिनी से दूसरी शादी की। वह 2009 में रिटायर्ड हुए थे। पहली पत्नी के दो बेटों में से प्रतीक दुबे नोएडा में नौकरी करते हैं और प्रांजल शादी के बाद अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। आज सुबह नौकरानी भी नहीं आई थी। आज वह छुट्टी पर थी। जबकि घर पर दूध देने आए सलमान ने पुलिस को बताया कि सुबह 7:10 पर सुबह दूध मैडम ने ही लिया था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गाज़ीपुर पुलिस, डीसीपी ईस्ट के साथ जॉइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया। दूध वाले से लेकर घर में काम करने वाले तो ड्राइवर, माली, नौकरानी, सभी से अफसरों ने पूछताछ की। करीब 4 घंटे की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने घर के अच्छे से रेकी की थी। बदमाश अपने साथ घर में लगे CCTV का डीवीआर अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस का कहना है कि हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। चार टीमें लगा दी गई है। 24 घंटे में घटना का खुलासा होगा।
पुलिस के मुताबिक जांच में स्पष्ट हुआ कि किसी तरह की कोई जबरन इंट्री नहीं हुई है। मतलब वारदात को अंजाम देने वाला आसानी से मुख्य गेट से लेकर पहली मंजिल तक गया और फिर घटना को अंजाम दिया। ऐसे में अंदेशा है कि घटना में कोई करीबी शख्स है जिसको मोहिनी जानती थीं। यही वजह है कि वारदात को अंजाम देने वाले आसानी से भीतर आ गए। चूंकि जिस अलमारी से गहने पार किए गए, उसका लॉक चाबी से खोला गया। ये इशारा करता है कि घटना में कोई करीबी शामिल है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष
नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण
SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें