BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन पर ब्याज दरें, अब इतना सस्ता मिलेगा कर्ज

मुम्बई 

अपना घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दर को घटा दिया है। बैंक कुछ समय के लिए काम ब्याज दर पर होम लोन का ऑफर दे रहा है।  बैंक ने होम लोन रेट 6.50 फीसदी सालाना कर दी है जो पहले 6.75 फीसदी सालाना से शुरू हो रही थी।

BOB की ब्याज दर में कमी सीमित अवधि के लिए की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि होम लोन पर ब्याज की नई दर 30 जून, 2022 तक लागू रहेगी और यह कर्जदार के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगी।

बीओबी के महाप्रबंधक (होम लोन और अन्य खुदरा संपत्ति) एच टी सोलंकी ने कहा, ‘हम पिछले कुछ महीनों से आवास बिक्री में तेजी देख रहे हैंइसको देखते हुए हमने ग्राहकों के हित में सीमित अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर की पेशकश की है। साथ ही ग्राहकों को कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।’

नई ब्याज दर नए आवासीय कर्ज लेने वाले ग्राहकों के साथ ही दूसरे बैंक से लिए गए कर्जों को बीओबी में ट्रान्सफर करने वालों के लिए भी लागू होगी। यह सभी राशि के कर्जों पर उपलब्ध होगी और 771 या उससे ज्यादा सिबिल अंक रखने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 मार्च 2022 तक कुछ विशेष ग्राहकों के लिए 6.50 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश की थी। इसके बाद बैंक ने 1 अप्रैल 2022 से दर को बढ़ाकर 6.75 फीसदी सालाना कर दिया था। अब एक बार फिर होम लोन रेट को घटाया गया है।

UIT के JEN ने घूस में मांगे चार लाख, एक लाख लेते हुए दलाल सहित गिरफ्तार

भरतपुर में दो भीषण सड़क हादसे: बारातियों से भरी बेकाबू बस पेड़ से टकराई तो दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलटी, एक की मौत, 39 घायल

EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव

रेलवे के इन कर्मचारियों पर मंडराया संकट, सरेंडर किए जाएंगे पद, रेलवे बोला; गैर जरूरी हैं ये पद, जानिए क्या है पूरा प्लान