भरतपुर में दो भीषण सड़क हादसे: बारातियों से भरी बेकाबू बस पेड़ से टकराई तो दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलटी, एक की मौत, 39 घायल

भरतपुर 

भरतपुर जिले में शुक्रवार को तड़के दो बड़े सड़क हादसे हुए जिनमें एक की मौत हो गई और 39 लोग घायल हो गए एक हादसे में बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई तो दूसरे में एक स्लीपर कोच बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा कर पलट गई

पहला हादसा तड़के करीब सवा दो बजे उस समय हुआ जब बारातियों से भरी बस आगरा से लौटते समय भरतपुर के नगला लोधा गांव  आ रही थी इसी दौरान बस शहर के कंजौली लाइन क्षेत्र में ब्रेकर पर असंतुलित हो गई और एक पेड़ से जा जा टकराईबस टकराते ही बारातियों में चीखपुकार मच गई इस हादसे में 19 बाराती घायल हो गए। सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया  इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई

भरतपुर में दूसरा हादसा आगरा- जयपुरराष्ट्रीय राजमार्ग पर जटौली घना के पास हुआ जिसमें एक स्लीपर कोच बस  आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर  पलट गई  गई इस हादसे में बस  चालक की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए बस उत्तर प्रदेश के उरई से जयपुर जा रही थी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया

स्लीपर कोच बस के घायल यात्री

यात्रियों के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद बस हिचकोले खाती डिवाइडर से भड़ी और पलट गई बस पलटते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई मृतक बस चालक की शिनाख्त  उत्तर प्रदेश निवासी कुलदीप पुत्र विजेंद्र के रूप में हुई है यात्रियों ने बताया कि चालक बस को बहुत तेज चला रहा था

तीन पारिवारिक न्यायालय सहित 19 नए न्यायालय सृजित, यहां देखिए किन जिलों में खुले

भरतपुर शहर में मुनीम की कनपटी पर कट्टा लगाकर 1.10 लाख लूट ले गए बदमाश

RPF SHO ने मंथली बढ़ाकर 11 हजार की, पांच हजार लेते हुए कांस्टेबल व दलाल सहित ACB ने दबोचा

EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव

रेलवे के इन कर्मचारियों पर मंडराया संकट, सरेंडर किए जाएंगे पद, रेलवे बोला; गैर जरूरी हैं ये पद, जानिए क्या है पूरा प्लान