UIT के JEN ने घूस में मांगे चार लाख, एक लाख लेते हुए दलाल सहित गिरफ्तार

अलवर 

राजस्थान में ACB ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की उसने UIT के एक JEN को एक लाख रुपए की घूस लेते हुए दलाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। JEN ने दलाल के मार्फत बुध विहार में प्लॉट पर दुकान मकान का निर्माण करवाने देने के एवज में चार लाख रुपए मांगे थे। इसमें से एक लाख रुपए लेते हुए उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार JEN का नाम अमीचन्द निवासी गोविंदगढ़ है और वह अलवर की UIT में नियुक्त है। उसके साथ पकड़े गए दलाल का नाम अशोक कुमार बैरवा निवासी रैणी है एसीबी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है इनके बैंक खाते व घर की जांच भी चल रही है दोनों लोगों के मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने प्लॉट  पर निर्माण कार्य करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी

 

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि JEN अमीचन्द  ने दलाल अशोक कुमार बैरवा के माध्यम से परिवादी के साथ 400000 रुपए में सौदा तय किया और आज 100000 रुपए देने के लिए परिवादी को बुलाया गया बाकी के 300000 रुपए निर्माण शुरू करने के दो घण्टे पहले दिए जाने की बात हुईपरिवादी ने इसकी शिकायत ACB को की। सत्यापन में शिकायत की पुष्टि के बाद परिवादी एक लाख रुपए लेकर शुक्रवार को दलाल के पास पहुंचा। इसके बाद एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो अलवर के एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में की गई।

भरतपुर में दो भीषण सड़क हादसे: बारातियों से भरी बेकाबू बस पेड़ से टकराई तो दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलटी, एक की मौत, 39 घायल

EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव

रेलवे के इन कर्मचारियों पर मंडराया संकट, सरेंडर किए जाएंगे पद, रेलवे बोला; गैर जरूरी हैं ये पद, जानिए क्या है पूरा प्लान