जयपुर में सैकड़ों इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों ने दिया धरना | चिकित्सा बोर्ड का गठन करने की कर रहे हैं मांग | सवाल- इतना काम हो गया तो अड़चन कहां?

जयपुर 

राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा बोर्ड का गठन करवाने की मांग को लेकर प्रदेश के जिलों से आए सैकड़ों इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों ने शनिवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर विशाल धरना दिया आपको बता दें कि बोर्ड के गठन को लेकर बात काफी आगे बढ़ चुकी है, लेकिन सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिए जाने से इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों में आक्रोश बढ़ रहा है

नगर निगम पार्षद ने मकान तुड़वाने की धमकी देकर मांगी घूस, ACB ने 30 हजार लेते हुए रंगे हाथ दबोचा

आज धरने के रूप में इन चिकित्स्कों का सड़कों पर आक्रोश फूट पड़ा धरने को संबोधित करते हुए  इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा  परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त सेठिया ने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन होने से राज्य की जनता सरल, सुरक्षित एवं सस्ती चिकित्सा मिलेगी उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा बोर्ड गठित करने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं किए जाने से प्रदेश के इलेक्ट्रोपैथी  चिकित्सकों मेंआक्रोश बढ़ता जा रहा है

सेठिया ने बताया कि आज दुनियाभर में हर्बल दवाओं से उपचार का प्रचलन बढ़ा है। क्योंकि जीवनशैली जनित बढ़ते हुए रोगों में हर्बल दवाएं कारगर पाई जा रही हैं। सरकार को भी विचार करना चाहिए कि बढ़ते हुए रक्तचाप, डायबिटीज, थायराइड, मोटापा, मानसिक रोग एवं हार्मोन संबंधी रोगों के उपचार में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा सहायक हो रही है तो इसे बढ़ावा क्यों नहीं देना चाहिए?  जबकि यह एक पूर्ण रूपेण हर्बल एवं हानि रहित चिकित्सा पद्धति है।

धरना प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने सरकार से  इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन करने, बोर्ड के रजिस्ट्रार की नियुक्ति पुनः करने, सरकार द्वारा आवंटित बोर्ड कार्यलय का सुचारू संचालन करने, इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों का पंजीयन प्रारंभ करने,  इलेक्ट्रोपैथी शिक्षा हेतु महाविद्यालय संचालन, अनुसंधान हेतु इलेक्ट्रोपैथी रिसर्च सेंटर की स्थापना करने, इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सालय खोले जाने तथा विधानसभा में उठने वाले प्रश्नों के गलत तथ्यों के आधार पर उत्तर बनाने वाले विभाग के अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई सहित आठ सूत्री मांग की।

धरने को इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक गोविंद लाल सैनी, लुनेश मालवीय, देवराज पुरोहित, श्रीमती पूजा कसेरा, हरि सिंह बुमरा श्याम सुंदर पाटोदिया, योगेश आहरी, सोहनलाल जाट, सुरेश जांगिड़, राजेश आचार्य आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 साल से राजस्थान सरकार से इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन की मांग की जा रही है जिसका अभी तक कोई परिणाम नहीं आया है। यह चुनावी वर्ष है हम सरकार को कहना चाहते हैं कि जनता के हित में इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन की मांग शीघ्र पूरी की जाए। नहीं तो राज्य भर के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक लाखों लोगों से संपर्क कर इस चुनावी वर्ष में वोट से चोट देने की बात करेंगे।

जयपुर प्रभारी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक रमेश सैनी ने बताया कि एक माह पूर्व सभी जिलों के जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को भेजे गए ज्ञापन का भी कोई परिणाम नहीं आया है। अतः सरकार का इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सत्याग्रह किया जा रहा है। इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड लागू नहीं होने के कारण प्रदेश के चिकित्सक भारी आक्रोश में है।

बड़ा सवाल: इतना सब कुछ हो गया तो बोर्ड का गठन क्यों नहीं? 

  • राज्य सरकार ने मार्च 2018 में “इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति अधिनियम- 2018” बना दिया।
  • 10अप्रैल 2018 में राजस्थान के राज्यपाल द्वारा इसे अनुमोदित कर दिया गया। 
  • 5 अक्टूबर, 2018 को इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय से 7 नामों का प्रस्ताव भी राज्य के आयुष विभाग को  भेज दिया गया था।  
  • 30 सितंबर, 2018 को बोर्ड का प्रथम रजिस्टर नियुक्त करते हुए कार्य संचालन करने हेतु आयुष भवन प्रताप नगर,जयपुर में इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड का कार्यालय सरकार द्वारा  आवंटित कर दिया गया।
  •  2019 से  वर्तमान सरकार से हम इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड को गठित करने हेतु संवाद एवं मांग करते आ रहे हैं। 2019 में राज्य के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों द्वारा एक बड़ा धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का ध्यान इस विषय पर आकर्षित भी किया गया था।
  • 2020 से 2023 तक इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन के लिए अनेक ज्ञापन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह  मालवीय एवं श्रीमती शकुंतला रावत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के माध्यम से सरकार को भेजे गए।  बांसवाड़ा डूंगरपुर इत्यादि स्थानों के दौरे के समय  एवं जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों द्वारा  मुख्यमंत्री जी को इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठित करने की मांग रखी गई।
  •  इसी अवधि के दौरान राज्य के  सभी राजनीतिक दलों से संबंधित 70 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने सरकार से इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड शीघ्र लागू करने की अनुशंसा भी की है। 
  • विधानसभा के अभी तक के सभी सत्रों में माननीय सदस्यों द्वारा राज्य में इलेक्ट्रोपैथी विकास एवं इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठित करने का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

थाना इंचार्ज ने धोखाधड़ी के केस में एक्शन लेने की दी धमकी देकर वसूले 20 हजार, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

नगर निगम पार्षद ने मकान तुड़वाने की धमकी देकर मांगी घूस, ACB ने 30 हजार लेते हुए रंगे हाथ दबोचा

मथुरा में बड़ा हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन दोस्तों सहित चार की मौत

लखनऊ में दर्दनाक हादसा, रेलवे कॉलोनी में मकान की गिरी छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत | एक सदस्य को रेलवे में मिलने वाली थी अनुकंपा नियुक्ति, पर अफसर कह रहे यह बात

पचास करोड़ डकार गई कोऑपरेटिव सोसाइटी, ममता सरकार जांच के नाम पर लटकाती रही, CBI-ED को जांच सौंपने की बात नहीं मानी तो हाईकोर्ट ने ठोका 50 लाख का जुर्माना

UP भाजपा में बड़ा बदलाव, 50 जिलों के अध्यक्ष बदले, यहां देखें लिस्ट | बदलने के पीछे ये हैं बड़ी वजह

गहलोत सरकार ने बदले कई जिलों में DSP, देखें लिस्ट

रेलवे का अफसर तीन लाख की घूस लेते गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ 2.61 करोड़ रुपए कैश | पकड़े जाने पर CBI से बोला- सभी अफसरों का कमीशन फिक्स

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA