कब तक सिसकेगी मानवता…

अपना पराया 

डॉ. शिखा अग्रवाल 


मेहनतकश को है सज़ा यहां,
नाकारा इज्जत पाते हैं,
खुद का हक है सबको प्यारा,
दूजे का हक झुठलाते हैं।

इंसा के चेहरे हैं ढेरों,
कब, कौन मुखौटा धर बैठे,
मिश्री सा मीठा रूप धरे,
कब विष पूरित फुफकार भरे।

कैसे कोई पहचान करे,
है अपना कौन पराया है,
विश्वास किए को हैं छलते,
जीवन दुश्वार बनाया है।

ये कैसा न्याय विधान यहां
सच को बेबस लाचार करें,
सब मिल कर उसको ही घेरें,
पूरी ताकत से वार करें।

कब तक ये खेल यूं ही होंगे,
कब तक सिसकेगी मानवता,
कब नीतिमार्ग पर चल कर के,
वंचित पाएगा हक अपना।

ये प्रश्न सभी को मौन करे,
पर उत्तर तो देना होगा,
दरिया के ठहरे जल को भी
तो साफ स्वच्छ होना होगा।
(लेखिका राजकीय महाविद्यालय, सुजानगढ़ (चूरू) में सह आचार्य हैं)
—— 

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

देशभर में जजों से भी करवाए जा रहे हैं गैर न्यायिक कार्य, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप

पुकार…

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां