राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर; जानिए कब होगा कौनसा एग्जाम

जयपुर 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वर्ष 2023-24 में होने वाली 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार यह डेट देखकर अपना प्लान बना सकते हैं।  कर्मचारी चयन बोर्ड ने करीब 17 विभागों में भर्तियों की संभावित तारीख और माह जानकारी दी है। सितम्बर 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक कई परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं।

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के एक मासूम और 5 महिलाओं की मौत

जारी कलेण्डर के अनुसार इस वर्ष 9 सितंब को पहली सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा होगीइसके बाद 17 सितंबर को कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा की डेट तय की गई है जबकि 24 सितंबर को संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) सीधी भर्ती और इसी दिन दूसरी शिफ्ट में संविदा नर्स (जीएनएम) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी

जारी सूचना के अनुसार 4 अक्टूबर को संगणक सीधी भर्ती परीक्षा और इसी दिन दूसरी शिफ्ट में पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा होगी।वहीं 21 अक्टूबर को पहली पारी में कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा और दूसरी पारी में सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा की डेट निश्चित की गई है

कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी कुछ परीक्षाओं की डेट निर्धारित नहीं की है; लेकिन उनके संभावित माह की जानकारी नोटिस में दी गई है जिसके अनुसार दिसंबर में उपकारापाल सीधी भर्ती परीक्षा, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा और पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा होगी

वहीं जनवरी-24 में कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा और प्लाटून कमांडो सीधी भर्ती परीक्षा, फरवरी में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) भर्ती परीक्षा, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा और जिलेदार (सिंचाई) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी

बोर्ड ने कहा है कि इन परीक्षाओं की तारीखें अब तक निर्धारित नहीं की गई है कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इन भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी प्रसारित किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती परीक्षाओं की तारीख देख सकते हैं।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की CAS के तहत प्रमोशन की खुली राह, सरकार ने गठित की स्क्रूटनी कमेटी

राजस्थान के उपभोक्ताओं पर फिर गहरी मार, महंगी हुई बिजली, सरकार ने बढ़ा दिया इतने पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज