जयपुर
जयपुर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रेलर और लक्जरी कार में आमने-सामने की हुई जबरदस्त भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत बेहद गंभीर है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए। शवों की हालत इतनी बुरी हो गई कि उनको गठरी में बांधकर ले जाना पड़ा।
हादसा जयपुर जिले के रेनवाल इलाके में हरसोली भट्टे के नजदीक हुआ। पुलिस के अनुसार एक लग्जरी कार में सवार 5 लोग किशनगढ़ से चौमूं की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हरसौली मोड़ पर भट्टे के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से जाकर कार भिड़ गई। हादसा इतना भयंकर था कि चारों मृतकों के शव कार के अंदर ही फंस गए। पुलिस और ग्रामीणों ने कटर की मदद से कार को काटा और उसके बाद उसमें फंसे शवों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। शवों की हालत इतनी बुरी थी कि उन्हें गठरी की तरह बांध कर ले जाना पड़ा।
इनकी हुई मौत गीता देवी (45) पत्नी रामस्वरूप यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविंदगढ़, रुकमी देवी (65) पत्नी कजोड़मल यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविन्दगढ़, विमलेश (35) पुत्र बंशीधर यादव निवासी झालरा डूंगरी रेनवाल और सुशीला देवी (32) पत्नी विमलेश यादव निवासी झालरा डूंगरी रेनवाल। जबकि रामस्वरूप यादव (50) पुत्र महादेव यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविंदगढ़ गंभीर रूप से घायल है।
हादसे में कार के सेफ्टी बैलून खुले भी लेकिन वह भी चिथड़े चिथड़े हो गए। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद चौमू रेनवाल राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यहां यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत
Good News: गहलोत सरकार ने दी नौकरियों की ऊपरी आयु सीमा में 2 साल की छूट
जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात
