पानी का आंदोलन होगा तेज, बंधा में हुई नुक्क्ड़ सभा

डीग 

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने तथा रूपारेल नदी को इआरसीपी में जोड़ने तथा डीग क्षेत्र में गुड़गांवा नहर की सभी माइनरों की खुदाई तथा सीमेंटेड करने की मांग को लेकर नगर क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को गांव बन्धा में किसानों की बैठक हुई जिसमें सभी ने पानी की मांग  करते हुए आन्दोलन को तेज करने का फैसला किया गया।

सुबह बारात लौटी, रात में भाई ने दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 5 लोगों फरसे से काट डाला, फिर खुद को गोली से उड़ा लिया

आंदोलन के संयोजक मोहना गुर्जर और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि यमुना जल समझौता वर्ष 1990 में हुआ था लेकिन अनेक सरकार बदल गई; हमारे हिस्से का पूरा पानी आज भी हमें नहीं  मिल रहा जिसकी वजह से बगैर पानी के खेती चौपट हो रही है और किसान कर्जदार होता जा रहा है।

किसान नेताओं ने कहा कि इआरसीपी को केन्द्र सरकार जान बूझकर अटका रही है जिसकी लागत बढ़ती जा रही है। यह प्रोजेक्ट भाजपा के राज में बना था और केन्द्र की भाजपा सरकार ही इसे अटकाने का काम कर रही है जिससे किसानों की समस्या बढती जा रही है।ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में चम्बल का पेयजल भी नहीं मिल रहा जिसकी बजह से लोग पैसे से खरीद पर पानी पीने को मजबूर हैं।

किसानों ने कहा कि चम्बल नदी के पानी पर हमारा अधिकार है और उसे लेकर रहेंगे।किसानों का कहना था कि जो पानी बरसात के दिनों में चम्बल से बेकार बहकर समुद्र में जाता है; उस पानी को देने में केन्द्र सरकार अड़चन पैदा कर रही है।  उस पानी को शीघ्र बाणगंगा नदी, गम्भीर और रुपारेल जैसी सूखी पड़ी नदियों में लाकर सिंचाई और पेयजल के पानी का प्रबंध करना चाहिए।

30 जून को नगर में प्रदर्शन
पानी की मांग को लेकर 30 जून को नगर उपखन्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें ग्राम बन्धा और शाहपुर से बड़ी संख्या में ग्रामीण हिस्सा लेंगे। आंदोलन के संयोजक मोहना गुर्जर और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने ग्राम शाहपुर में भी जन सम्पर्क किया। ग्राम बन्धा की बैठक में नारायन सिंहा फौजदार,  वीरेंद्र फौजदार, यादराम सिंह, महावीर सिंह शाहपुर ने भी अपने विचार प्रकट किये।

——————–

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सुबह बारात लौटी, रात में भाई ने दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 5 लोगों फरसे से काट डाला, फिर खुद को गोली से उड़ा लिया

इस बार रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिल सकता है दिवाली का बोनस | सरकार और पेंशनर्स नेताओं के बीच बनी सहमति, जानिए मीटिंग की अन्य खास बातें

RRC Recruitment 2023: रेलवे में 3624 पदों पर होगी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

केंद्र सरकार ने खारिज की कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन देने की बात, OPS को लेकर दिया ये जवाब

जज ने पूछे तीखे सवाल तो इतना भड़का आरोपी कि खरीद लाया कुदाल और फिर ये कर डाला…

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर होगी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | यहां देखिए डिटेल

मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलेगा हड़ताल अवधि का उपार्जित अवकाश, आदेश जारी