जज ने पूछे तीखे सवाल तो इतना भड़का आरोपी कि खरीद लाया कुदाल और फिर ये कर डाला…

तिरुअनंतपुरम

सार: तलाक के एक मामले में एक शख्श से जज ने तीखे सवाल क्या पूछ लिए कि वह शख्श बुरी तरह से भड़क गया और कोर्ट रूम में खासा बवाल खड़ा कर दिया। उसका आरोप था कि उसकी पत्नी का वकील और जज मिले हुए हैं और उसका पक्ष सही तरीके से नहीं सुना जा रहा है। गुस्से से आग बबूला यह शख्श कोर्ट रूम से बहार निकला और बाजार से कुदाल खरीद लाया और फिर जज की सरकारी कार को तहसनहस कर डाला। उसकी यह हरकत देख सभी दांग रह गए। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

UP: एक ही बाइक पर सवार थे 6 लोग, संतुलन बिगड़ा, फिर सामने से आ रहे वाहन ने कुचल दिया, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 1 साल की बच्ची की हालत गंभीर

हैरान कर देने वाली यह घटना केरल (Kerala) में पठानमथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की है जहां के तिरुवल्ला में फैमिली कोर्ट परिसर के अंदर खड़ी जज की कार में इस शख्श ने जमकर तोड़फोड़ की दरअसल, 55 साल के जयप्रकाश का उसकी पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा है इसकी कार्यवाही से नाखुश जयप्रकाश ने तिरुवल्ला में फैमिली कोर्ट परिसर के अंदर खड़ी जज की सरकारी कार में जमकर तोड़फोड़ की। अदालत से बाहर आने के बाद उसने पहले बाजार से कुदाल खरीदी और फिर जज की कार पर अपना गुस्सा निकाला। उसने कार की सभी खिड़कियां तोड़ दीं और विंड स्क्रीन को भी नुकसान पहुंचाया। उसका गुस्सा यहीं नहीं थमा इसके बाद उसने नंबर प्लेट के बीच में कुदाल घुसा दी फिर कार के आसपास घूमा और जज से भी अभद्रता की

थिरुवल्ला पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। अदालती कामकाज में बाधा डालने, धमकाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। खुद अपनी पैरवी कर रहे इस आरोपी का कहना था कि उसे अदालत से न्याय नहीं मिल रहा है। पुलिस ने कहा कि वह आरोप लगा रहा है कि उसकी पत्नी का वकील और जज एक साथ मिलकर उसके खिलाफ काम कर रहे हैं। उसका पक्ष उचित तरीके से सुना नहीं जा रहा है।

दंपती के बीच यह मामला 2017 से  एक अदालत में चल रहा था। लेकिन आरोपी ने बाद में मामले को स्थानांतरित कराने के लिए केरल हाईकोर्ट का रुख किया। उसका कहना था कि उसे पतनमतिट्टा की अदालत पर भरोसा नहीं है। उसके बाद मामला इस साल यहां पारिवारिक अदालत में भेजा गया। लेकिन तिरुवल्ला की अदालत पर भी आरोपी को भरोसा नहीं रहा और उसने जज पर मिलीभगत का आरोप लगाकर कार में ही तोड़फोड़ कर दी।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

UP: एक ही बाइक पर सवार थे 6 लोग, संतुलन बिगड़ा, फिर सामने से आ रहे वाहन ने कुचल दिया, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 1 साल की बच्ची की हालत गंभीर

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर होगी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | यहां देखिए डिटेल

मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलेगा हड़ताल अवधि का उपार्जित अवकाश, आदेश जारी

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रतिनियुक्ति पर लगाए जाएंगे प्राचार्य, इतना मिलेगा भत्ता

बजट में हुई महिलाओं के लिए यह घोषणा दायरा बढ़ाने के साथ ही अब हुई लागू