कमीशन के एक लाख मांग रहा था यह XEN, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

सार: ACB ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक XEN को बतौर कमीशन के 25 हजार रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह XEN 75 हजार पहले ले चुका था। उसने यह कमीशन सड़क निर्माण के बिलों के भुगतान की एवज में मांगा था। ACB अब उसके ठिकानों की तलाशी ले रही है। इस अधिकारी के जयपुर के बरकत नगर के मकान नम्बर 437 पर भी एसीबी की टीम पहुंची है।

PCC के बाहर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ लगे पर्चे, लिखा- सबसे भ्रष्ट मंत्री | सीएम गहलोत और रंधावा से लगाईं गुहार- जाहिदा से हमारे तीन 3 लाख वापस दिलवा दो

दो फीसदी के हिसाब से कमीशन के मांगे एक लाख
ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई आज अनूपगढ़ (गंगानगर) में की जहां उसने राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के XEN सतीश बंसल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाएसीबी के डीवाईएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि परिवादी ने XEN सतीश बंसल के खिलाफ शिकायत की थी कि सड़क निर्माण के बकाया बिलों की कुल राशि 35 लाख 83 हजार रुपये के भुगतान करने की एवज  में सतीश बंसल कुल राशि के 2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 70 हजार रुपये तथा पूर्व के बकाया कमीशन 30 हजार रुपये, कुल मिलाकर 1 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है

इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें एक्सईएन सतीश बंसल ने 75 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले लिएबुधवार को जब बाकी के 25 हजार रुपये की रिश्वत एक्सईएन परिवादी से ले रहा था तो एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया इस कार्रवाई के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गयाआरोपी एक्सईएन के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

PCC के बाहर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ लगे पर्चे, लिखा- सबसे भ्रष्ट मंत्री | सीएम गहलोत और रंधावा से लगाईं गुहार- जाहिदा से हमारे तीन 3 लाख वापस दिलवा दो

जयपुर के पिक्चर हॉल में पति को पॉपकॉर्न लाने भेजा और फिर फुर्र हो गई दुल्हन | इसके बाद फिर ये हुआ

Good News: जारी हुए AICPI के आकंड़े, कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा अब इतना | अन्य भत्ते की दरें भी होंगी संशोधित