विद्युत निगम के ऑफिस में घुसे बदमाश, AEN और JEN की बेरहमी से पिटाई, हालत नाजुक, जयपुर रैफर

धौलपुर 

राजस्थान में धौलपुर जिले के बाड़ी से एक बड़ी खबर आ रही है एक दर्जन से ज्यादा लठैत बदमाश सोमवार को बाड़ी विद्युत निगम  के ऑफिस में घुस गए और  लाठी-डंडों से AEN और JEN की बेरहमी से पिटाई कर दी  हालत नाजुक होने पर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिस समय बिजली निगम के अधिकारीयों पर हमला किया गया उस समय वे बकाया बिजली वसूली को लेकर मीटिंग कर रहे थे

बदमाशों ने इस हमले में AEN और JEN को इतनी बुरी तरह मारा कि उनकी पैरों की हड्डियां टूट गईं। उनके शरीर में अन्य जगहों पर भी गहरे जख्म आए हैं। अधिकारियों पिटाई होते देख निगम के बाकी कर्मचारी भाग खड़े हुए दोनों अधिकारियों को धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया

घायल AEN का नाम हर्षदापति और JEN का नाम नितिन गुलाटी है विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा  के अनुसार बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में दोनों अधिकारी विद्युत की बकाया वसूली को लेकर बैठक कर रहे थे इसी दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग लोग लाठी-डंडे लेकर ऑफिस में घुस गए और उन्होंने JEN नितिन गुलाटी और AEN हर्षदापति की बेरहमी से पिटाई कर दी हमले  के बाद आरोपी भाग गए

बदमाशों के भागने के बाद  निगम के कर्मचारी कार्यालय में पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दोनों अधिकारियों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया सूचना मिलते ही निगम के अधीक्षण अभियंता  और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर अस्पताल पहुंचे बाड़ी सदर एवं कोतवाली थाना पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है

पुरानी पेंशन देने का मामला: अब समायोजित शिक्षाकर्मी भी सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे अपना जवाब

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

इसी साल बिकेगा एक सरकारी बैंक, 2 बैंक शॉर्टलिस्ट, सरकार जोर-शोर से कर रही तैयारी

लेखा पेशेवरों की योग्यता और लाइसेंसिंग पर एकाधिकार, संसदीय समिति ने की ये बड़ी सिफारिश

पंजाब सरकार का पेंशनखोर नेताओं को बड़ा झटका