भरतपुर में तीस मार्च को निकाली जाएगी भगवान राम जन्मोत्सव की भव्य शोभा यात्रा, शुरू हुई तैयारियां

भरतपुर 

मर्यादा पुरषोत्तम  भगवान श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में  30 मार्च को भरतपुर में भव्य श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली जाएगी इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं इस लेकर भरतपुर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में  तैयारियों की चर्चा की गई बैठक की शुरुआत भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर की गई

RSS ने घुमन्तु जाति (लुहार बस्ती) के बच्चों के साथ मनाया होली और फागोत्सव

इस मौके पर काका रघुराज सिंह (लक्ष्मी विलास पैलेस) को श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति भरतपुर का अध्यक्ष, कृष्ण कुमार अग्रवाल (ओम इंडस्ट्रीस) को महामंत्री और शिव चरण पीतलिया एडवोकेट को कोषाध्यक्ष बनाया गया इसके अलावा सीता राम गुप्ता लूपिन, रामेश्वर प्रसाद शर्मा ठेकेदार, प्रेम सिंह आर्य (सेवा निवृत प्रधानाध्यापक), जुगल किशोर सैनी (सैनी मिष्ठान भंडार), संत ब्रह्म सहाय अतीत (बाल्मीकि आश्रम नई मंडी), विनोद कोठरी (पूर्व अध्यक्ष बजरंग सेवक ट्रस्ट), प्रेम सिंह कुंतल (जिला अध्यक्ष, जाट महासभा) तथा सरदार हीरा सिंह (गुरुद्वारा  शिक्षा समिति एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संस्थापक सदस्य) को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया

समन्वय समिति भी गठित
इसी के साथ ही समस्त कार्यों के समन्वय के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया जिसमें चंद्र प्रकाश ‘टीटू’ (उद्योगपति) को संयोजक तथा लाखन पहलवान (अध्यक्ष बजरंग सेवक ट्रस्ट), संजय चौधरी (महामंत्री, लघु उद्योग भारती), इंजीनियर प्रवीण (व्यवसाई) तथा सीए. विनय गर्ग को सह संयोजक बनाया गया

Ponzi Scheme Fraud: महाराष्ट्र में ED का बड़ा एक्शन, 15 स्थानों मारा छापा, 5.51 करोड़ की ज्वेलरी और 1.21 करोड़ कैश बरामद

बैठक में  जयपुर से पधारे अमर सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी समृद्ध संस्कृति को समझें तथा उसे अपने जीवन में उतारें हमें भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए जिस प्रकार भगवान श्री राम ने संघर्षों में भी सम रहने की प्रेरणा दी; उसी प्रकार हमें अपने जीवन में हर परिस्थिति में शांत एवं संतुलित रहना चाहिए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का शासन सामाजिक सद्भाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इस शोभा यात्रा के माध्यम से हम समाज में यही सन्देश देना चाहते हैं कि हम सब एक हैं

समिति अध्यक्ष काका रघुराज सिंह ने  कहा कि महाराजा सूरजमल के समय से भरतपुर हमेशा से शांति और सद्भावना की मिसाल रहा है। यहां बिना किसी द्वेष के सभी नागरिक शांति और सद्भाव के रहते आए हैं यही राम राज था। इस यात्रा के माध्यम से हम समस्त समाज को यह सन्देश देना चाहते हैं कि आज भी हम सब एक हैं

बैठक में सह संयोजक इंजीनियर प्रवीण ने शोभायात्रा की  कार्य योजना बताई और शहर के  प्रत्येक नागरिक को इस यात्रा से कैसे जोड़ने के लिए सुझाव मांगे बैठक में इस कार्यक्रम में विभिन समाजों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा मात्र शक्ति उपस्थित थी सभी ने इस शोभा यात्रा को भव्य और विशाल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया अंत में महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने  सभी का आभार व्यक्त किया बैठक का संचालन सह संयोजक सीए विनय गर्ग ने किया

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Ponzi Scheme Fraud: महाराष्ट्र में ED का बड़ा एक्शन, 15 स्थानों मारा छापा, 5.51 करोड़ की ज्वेलरी और 1.21 करोड़ कैश बरामद

गोहत्या केस की सुनवाई के दौरान गाय को लेकर हाईकोर्ट के मुस्लिम जज की तीखी टिप्पणी, जानिए पूरा मामला

राजस्थान की लेडी सब इंस्पेक्टर दिल्ली में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, पुलिस मुख्यालय ने किया निलंबित | भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी संग दिखी थी यह सब इंस्पेक्टर

हाईकोर्ट के सात जज ने इंसाफ के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI भी रह गए हैरान | जानिए इसकी वजह

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

BIG NEWS: अब बैंक रोजाना खुलेंगी चालीस मिनट ज्यादा, फाइव डे वीक भी होगा लागू, ये होगा टाइम टेबल

कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा बैंक कर्मचारी, फिर ऐसे खुला साढ़े छह करोड़ के गबन का राज, तब तक वह हो गया फरार