राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने हर्षोल्लास से मनाया भारतीय नव वर्ष

सांभर लेक (जयपुर )

राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सांभर लेक (जयपुर) इकाई ने महाविद्यालय में भारतीय नववर्ष के स्वागत में हर्षोल्लासपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रारंभ में मां शारदे की विधिवत् पूजा-अर्चना कर सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रसाद वितरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्रोफेसर रुबेन सरन माथुर ने ‘काल-गणना और उसका महत्त्व’ विषय पर  कहा कि हमको इस पर विचार करना चाहिए कि चैत्र मास होली के अगले दिन से ही शुरू हो जाता है, फिर भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से क्यों प्रारंभ होता है?  उन्होंने कहा कि चंद्रमा की कलाएं कृष्णपक्ष में घटती हैं, जिससे प्रतिदिन अंधकार बढ़ता जाता है और शुक्लपक्ष में कलाएं बढ़ती हैंऔर प्रकाश भी बढ़ता जाता है। बढ़ती हुई कलाएं शुभ होती हैं और भारतीय दर्शन “तमसो मा ज्योतिर्गमय” की अवधारणा को मानता है।

प्रोफेसर रुबेन सरन माथुर ने कहा कि हमारी संस्कृति में यह भी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से ही सृष्टि की उत्पत्ति आरंभ हुई और उसी दिन से सत् युग प्रारम्भ हुआ, इसलिए शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से नववर्ष प्रारंभ होता है।

प्रोफेसर माथुर ने युगाब्द को स्पष्ट करते हुए चारों युगों का काल निर्धारण व अवधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारतीय पंचांग की तुलना पाश्चात्य कैलेंडर से करते हुए भारतीय पंचांग के महत्त्व को स्पष्ट किया और सभी से यह आह्वान किया कि वे अपना जन्मदिन भारतीय तिथि के अनुसार ही मनाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने सभी संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के आरोग्य और कल्याण की कामना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक भारतीय में अपनी संस्कृति के प्रति स्वाभिमान का भाव जाग्रत नहीं होगा, तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता।

मंच संचालन इकाई सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने किया एवं डॉ ओम प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गयाI

हाईकोर्ट के वकील का हार्ट अटैक से निधन, सीढ़ियां चढ़ते ही गिर पड़े

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, 7 को डाले जाएंगे वोट

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन के मर्डर के बाद कोटा में तनाव, सड़कों पर उतरी भीड़, रोडवेज बस फूंकी , पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

10 हजार करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपी संजय गुर्जर गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का भी आया नाम

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा