राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, 7 को डाले जाएंगे वोट

जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।  चुनाव सात अप्रेल को होंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर त्रिकोणीय और संयुक्त सचिव पद के लिएचतुष्कोणीय मुकाबला होगा। चार पदों पर 13 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद रिटर्निंग अधिकारी चंद्रशेखर कोटवानी ने अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अध्यक्ष पद पर रवि भंसाली, श्यामसुंदर लदरेचा व विनोद चौधरी के बीच मुकाबला होगा। जबकि उपाध्यक्ष पद पर निखिल डूंगावत, प्रदीप कुमार पूनिया, राजेंद्रसिंह चौहान मैदान में हैं।

इसी तरह  महासचिव पद पर अरुण कुमार, सुमन अग्रवाल व सुनील जोशी और संयुक्त सचिव पद पर महेंद्रसिंह सोनी, मानवेंद्र केएस भाटी, सपना वैष्णव व श्रेयांस मेहता के बीच मुकाबला होगा। नामांकन वापसी के साथ ही उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है।

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन के मर्डर के बाद कोटा में तनाव, सड़कों पर उतरी भीड़, रोडवेज बस फूंकी , पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

10 हजार करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपी संजय गुर्जर गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का भी आया नाम

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा