हाईकोर्ट के वकील का हार्ट अटैक से निधन, सीढ़ियां चढ़ते ही गिर पड़े

जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह वकील सुखदेव व्यास हार्ट अटैक आने से सीढ़ियां चढ़ने के बाद अचानक गिर पड़े। जब तक डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची, तब तक वकील सुखदेव व्यास की सांसें थम गईं।

मौके पर हाई कोर्ट डिस्पेंसरी की टीम को तुरंत बुलाया गया। जांच के बाद डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। वकील सुखदेव व्यास के निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ गई। सभी कोर्ट्स में काम थम सा गया। न्यायाधीश रामेश्वर व्यास कोर्ट छोड़ तुरंत उनके पास पहुंचे।

बताया गया की सुखदेव व्यास हाईकोर्ट परिसर में सीढ़ियां चढ़ ऊपर पहुंचे ही थे कि अचेत होकर नीचे गिर पड़े। उनके साथ चल रहे लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और दो अधिवक्ताओं ने उनके हार्ट को पंप करना शुरू किया। तब तक हाईकोर्ट डिस्पेंसरी से डॉ. आनंद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। तब तक सुखदेव के रिश्तेदार न्यायाधीश रामेश्वर व्यास भी वहां पहुंच गए। थोड़ी देर में एम्बुलेंस पहुंच गई। न्यायाधीश रामेश्वर व्यास ने उनका शव एम्बुलेंस में रखवाया।

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, 7 को डाले जाएंगे वोट

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन के मर्डर के बाद कोटा में तनाव, सड़कों पर उतरी भीड़, रोडवेज बस फूंकी , पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

10 हजार करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपी संजय गुर्जर गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का भी आया नाम

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा