खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, 5 युवकों की मौके पर ही मौत, PM-CM ने जताया दुख

जालौर 

जालोर जिले में नेशनल हाइवे 325 पर आहोर-तखतगढ़ के बीच सेदरिया प्याऊ के पास एक बेकाबू कर सडक़ पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। इससे कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई।

हादसा सोमवार आधी रात के बाद आहोर उपखंड में हुआ। बताया जा रहा है कि कर में बैठे सभी युवक खाना खाने के लिए तखतगढ़ की तरफ होटल पर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे पर ग्रेनाइट ब्लॉक से लदा एक ट्रेलर खड़ा था। इस दौरान चरली की तरफ लौट रहे कार चालक को खड़े ट्रेलर का अनुमान नहीं हो पाया। इस स्थिति में कार ट्रेलर के पीछे रफ्तार से घुस गई।

हादसे में रामलाल पुत्र जेठाराम प्रजापत, मानाराम पुत्र शांतिलाल हीरागर, छगनलाल पुत्र जगदीश प्रजापत, कमलेश पुत्र चंपालाल प्रजापत, दिनेश पुत्र परशुराम प्रजापत की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद शवों को राजकीय अस्पताल आहोर की मोर्चरी में रखवाया गया।

पीएम-सीएम ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के जालोर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करें। सीएम अशोक गहलोत ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जालोर में आहोर क्षेत्र में चरली गांव के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

79 ट्रेनी RAS ऑफिसर को मिली पोस्टिंग, जानिए किसको कहां लगाया

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

गहलोत के बयान से फिर मचा तहलका, बोले; सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे शेखावत और पायलट

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान