79 ट्रेनी RAS ऑफिसर को मिली पोस्टिंग, जानिए किसको कहां लगाया

जयपुर 

राजस्थान सरकार ने 79 ट्रेनी RAS अफसरों को फील्ड पोस्टिंग दे दी गई है। इन सभी को जिलों में सहायक कलक्टर के रूप में तैनात किया गया है। जिनको पोस्टिंग दी गई है उनमें 2021 बैच के 78 और 2017 बैच का 1 अफसर शामिल है।  सभी को 4 जुलाई तक संबंधित जिला कलेक्टर ऑफिस में उपस्थित होकर वर्कचार्ज रिपोर्ट देनी होगी इन सभी ने अपनी प्रोफेशनल ट्रेनिंग पूरी कर ली है। जयपुर के हरीश चंद्र माथुर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन इंस्टीट्यूट में इनको यह ट्रेनिंग दी गई।

जारी आदेशों के अनुसार  2021 बैच की RAS टॉपर मुक्ता राव समेत 6 ऑफिसर गरिमा शर्मा, सरिता शर्मा, राजेश जाखड़, सृष्टि जैन और गौरव बांकावत को जयपुर डिस्ट्रिक्ट दिया गया है। जबकि 2017 बैच के सुरेश कुमार को पाली लगाया गया है।

इसी तरह मोहन लाल शर्मा-बारां, शिवाजी खाण्डल-अजमेर, निखिल कुमार-चूरू, वर्षा शर्मा-उदयपुर, यशवंत मीणा-करौली, रवि कुमार गोयल-जालौर, बीनू देवल-उदयपुर, विकास प्रजापत-बारां, सिद्धार्थ संधु-जैसलमेर, मोनिका समोर-राजसमंद, पूनम-जालौर, निहारिका शर्मा-सीकर, रवि प्रकाश-सिरोही, महेश गोगारिया-डूंगरपुर, हुक्मीचंद रोहलानिया-प्रतापगढ़, मालविका त्यागी-बारां, ऋषि सुधांशु पांडे -​​​​​​​डूंगरपुर, हनुमाना राम-​​​​​​​नागौर, कृति व्यास-कोटा, पदमा देवी-जोधपुर,कल्पित शिवराम-बांसवाड़ा, नेहा मिश्रा-टोंक, रवि कुमार-हनुमानगढ़, सुनील कुमार-​​​​​​​नागौर, देवी लाल यादव-​​​​​​​​​​​​​​बाड़मेर, कुणाल राहड़-धौलपुर, मनीषा चौधरी को पाली में लगाया गया है।

वहीं अमिताभ मान-अजमेर, भरत राज गुर्जर-अजमेर, पुखराज कांसोटिया-डूंगरपुर, राजेंद्र कुमार-झुंझुनू, शिवराज सिंह चुंडावत-डूंगरपुर, संजीव कुमार-बांसवाड़ा, संजय जोशी-हनुमानगढ़, पुनीत कुमार गेलरा-चित्तौड़गढ़, जितेंद्र पोरवाल-बांसवाड़ा, कुलदीप सिंह शेखावत-अजमेर, जोगिंदर सिंह-सवाई माधोपुर, बजरंग लाल स्वामी-प्रतापगढ़, नेहा छीपा-भीलवाड़ा, राजेंद्र कुमार-सेकंड-बीकानेर, अर्चना बुगालिया-चित्तौड़गढ़, नीतू करोल -दौसा, विष्णु बंसल-भरतपुर, मनोज-बाड़मेर, बृजेश कुमार-टोंक, अर्चना चौधरी-सीकर, गोविंद सिंह भीचर-भीलवाड़ा, छत्रपाल चौधरी को झालावाड़ में पोस्टिंग मिली है।

इसी तरह पूजा मीणा-उदयपुर, मनीष कुमार मीणा-अलवर, दीपक सिंह खटाना-धौलपुर, गुलाब सिंह वर्मा-झुंझुनू, रेखा मीणा-अलवर, राम सिंह गुर्जर-बाड़मेर, मनस्वी नरेश-चित्तौड़गढ़, ओमप्रकाश चंदेलिया-झालावाड़, दीपक महावर-बूंदी, पवन कुमार स्वामी-नागौर, रमेश कुमार-करौली, शिवराज मीणा- -राजसमंद, कपिल कुमार कोठारी-उदयपुर, गरिमा शर्मा सेकंड-जोधपुर, संजीव कुमार वर्मा-बीकानेर, बाबूलाल-भरतपुर, सपना कुमारी -कोटा, नवज्योति कंवरिया-अलवर, प्रति चक-भरतपुर, अमिता बिश्नोई-श्रीगंगानगर, गौरव बांकावत-जयपुर, भारती फूलफकर-श्रीगंगानगर, निरमा बिश्नोई-भीलवाड़ा और अभिमन्यु सिंह कुंतल-प्रतापगढ़ जिले में लगाए गए हैं।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, धमाकेदार होगी मानसून की एंट्री, इन जिलों  में ज्यादा रहेगा जोर

बैंक के कैशियर ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा- चीफ रीजनल ऑफिसर कर रहा था प्रताड़ित

जयपुर में भयंकर हादसा: कार से टक्कर के बाद बाइक का फ्यूल टैंक फटने से लगी भीषण आग, जिन्दा जला एक MBBS स्टूडेंट, दूसरे की हालत नाजुक

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

गहलोत के बयान से फिर मचा तहलका, बोले; सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे शेखावत और पायलट

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान